UP Board Result 2025: रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है,
जानिए कब आ सकता है हाईस्कूल और इंटर का परिणाम
4 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राएं अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) दोनों ही परीक्षाएं इस बार तय समय पर पूरी हो गई थीं, ऐसे में छात्रों की नजर अब रिजल्ट की तारीख पर टिकी हुई है।
रिजल्ट अप्रैल में आने की संभावना
पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो यूपी बोर्ड ने रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी किए हैं। साल 2024 में बोर्ड ने 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया था, जबकि 2023 में यह तारीख 25 अप्रैल रही। साल 2022 में परीक्षा थोड़ी देर से हुई थी, इसलिए रिजल्ट 18 जून को आया। 2021 में कोरोना महामारी के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुआ था। साल 2020 में भी रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह यानी 27 जून को जारी किया गया था। लेकिन पिछले दो वर्षों का ट्रेंड देखें तो रिजल्ट जल्दी आने की संभावना है। इस आधार पर उम्मीद की जा सकती है कि UP Board Result 2025 भी अप्रैल के अंतिम हफ्ते में जारी हो सकता है।
पिछले वर्षों की तारीखों पर नजर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हर वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अप्रैल से जून के बीच घोषित करता रहा है। पिछले साल 2024 में रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था, जबकि 2023 में 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे परिणाम घोषित किए गए थे। वहीं 2022 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 18 जून को जारी हुआ था, जबकि 2021 में कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुए थे।
परीक्षाएं तय समय पर हुईं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस साल बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक कराई थीं। इससे पहले 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुई थीं। लगातार दो वर्षों से परीक्षाएं तय समय पर खत्म हो रही हैं, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया भी समय पर पूरी होने की उम्मीद है।