लखनऊ में CM योगी का बड़ा ऐलान… अब नौकरी सिर्फ काबिलियत से,
सिफारिश और लेनदेन का खेल खत्म
9 hours ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने साफ कहा कि अब प्रदेश में नौकरी पाने के लिए किसी की सिफारिश या लेनदेन की जरूरत नहीं है। उन्होंने इसे राज्य सरकार की पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया का परिणाम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बदलाव यूपी के रोजगार के क्षेत्र में एक नया अध्याय है।
2017 से पहले होती थी पैसे लेकर भर्तियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 से पहले सरकारी नौकरियों में बड़े पैमाने पर धांधली होती थी। पैसे और सिफारिश के बिना युवाओं को मौके नहीं मिलते थे। लेकिन मौजूदा सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है। उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश की पहचान बदल चुकी है। यहां अब केवल मेहनती और योग्य युवाओं को ही अवसर मिल रहा है।
नौकरी अब सिर्फ योग्यता के आधार पर
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की है। आज कोई भी युवा केवल अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सरकारी नौकरी हासिल कर सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यही प्रक्रिया जारी रहेगी, ताकि हर वर्ग के युवाओं को समान अवसर मिल सके।
युवाओं में खुशी और नई उम्मीद
नियुक्ति पत्र मिलने पर नव-नियुक्त कनिष्ठ सहायकों और एक्सरे टेक्नीशियनों में खासा उत्साह दिखा। कई युवाओं ने कहा कि यह उनके लिए जीवन का सबसे खास दिन है। एक नव-नियुक्त सहायक ने कहा, “हमारी मेहनत रंग लाई और सरकार ने हमें सही मंच दिया।” इस मौके पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
भविष्य में और भर्तियों का वादा
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकेत दिया कि आने वाले समय में और अधिक भर्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर योग्य युवा को रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि उत्तर प्रदेश देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सके। अधिकारियों ने भी इस पहल को एक बड़ी उपलब्धि करार दिया।