दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में सख्ती,
CM योगी ने पूरे राज्य में घुसपैठियों पर बड़ा अभियान चलाने का आदेश दिया
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम धमाके के बाद पूरे देश में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आने-जाने वाले लोगों की कड़ी जांच हो रही है। इसी बीच उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी घुसपैठियों की पहचान करने का बड़ा आदेश जारी हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि घुसपैठियों की पहचान के लिए तुरंत अभियान चलाया जाए और पकड़े जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाने का भी आदेश जारी हुआ है, जहां पकड़े गए घुसपैठियों को रखा जाएगा और बाद में उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाएगा।
यूपी में घुसपैठियों पर CM योगी का बड़ा एक्शन दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं। इसी माहौल को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में मौजूद अवैध घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान तुरंत की जाए और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई शुरू की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक शांति सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हर जिले में बनाए जाएंगे अस्थायी डिटेंशन सेंटर निर्देशों में बताया गया है कि प्रत्येक जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं। इन सेंटरों में अवैध विदेशी नागरिकों को रखा जाएगा। यहां उनकी पूरी जांच और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद इन घुसपैठियों को तय नियमों के अनुसार उनके मूल देश वापस भेज दिया जाएगा। इससे पहले उत्तराखंड में भी इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा है और वहां कई अवैध घुसपैठियों को पकड़ा भी जा चुका है।
दिल्ली धमाके के बाद बढ़ा अलर्ट दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने कई राज्यों में चेकिंग बढ़ाई है। यूपी में भी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाकों और सीमावर्ती जगहों पर कड़ी जांच की जा रही है। योगी सरकार का यह कदम ऐसे समय में आया है जब सुरक्षा को लेकर पूरे देश में चिंता बढ़ी हुई है।