उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना,
बिहार और बंगाल चुनाव पर जताई राय
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मौर्य ने कहा कि विपक्ष जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है, जबकि वह संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचा रहा है। उन्होंने खास तौर पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव के नतीजों और पश्चिम बंगाल में भाजपा की तैयारियों पर भी अपनी राय साझा की। मौर्य का कहना था कि विपक्ष की राजनीति जनता पर असर नहीं डाल पा रही।
विपक्ष पर जोरदार हमला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना राहुल गांधी गैंग की पुरानी आदत बन गई है। अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी इस गैंग का हिस्सा हैं। ये लोग राजनीतिक रूप से हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने इसे विपक्ष की हताशा और हार की ग्लानि से जोड़ा और कहा कि जनता इन बयानों और रणनीतियों को भली-भांति समझती है।
बिहार चुनाव का जिक्र मौर्य ने हाल ही में हुए बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि विपक्ष के मुद्दों का राज्य की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने दावा किया कि “बिहार में SIR के मुद्दों के बाद भी चुनाव हुआ और विपक्ष चारों खाने चित हो गया। आने वाले समय में अखिलेश यादव भी इसी तरह पराजित होंगे।” उनका मानना है कि बिहार की तरह ही उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी जनता विपक्ष की राजनीति को नकारने वाली है।
बंगाल में जीत का दावा डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के बाद अब भाजपा की नजर पश्चिम बंगाल पर है। पार्टी ने राज्य में संगठनात्मक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है और जीत की संभावना मजबूत है। बाबर को लेकर राजनीति तेज होने पर मौर्य ने कहा कि बाबर के नाम पर भारत में कोई इमारत और बाबर का समर्थन करने वाली बाबर की औलादें सफल नहीं हुई और नहीं होंगी। मौर्य ने साफ किया कि विपक्ष की रणनीतियों और बयानबाजी का असर जनता पर नहीं पड़ रहा और भाजपा की योजनाएं मजबूत हैं।