विकास दिव्यकीर्ति और खान सर पर पूर्व डीजीपी ने साधा निशाना,
छात्रों को कोचिंग के भ्रम में न फंसने की दी सलाह
19 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कोचिंग संचालक विकास दिव्यकीर्ति और खान सर को कटघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि ये कोचिंग संचालक केवल मीठी-मीठी बातें करते हैं, जो छात्रों को भ्रमित करती हैं। दृष्टि आईएएस को पहले ही दिल्ली नगर निगम द्वारा सील किया जा चुका है और जुर्माना लगाया गया है, लेकिन नतीजा वही है। सुलखान सिंह ने प्रतियोगी छात्रों को स्पष्ट सलाह दी है कि वे कोचिंग के विज्ञापनों में न फंसें और अपनी रुचि के अनुसार वैकल्पिक विषय चुनें। उन्होंने परीक्षा की तैयारी, सिलेबस, प्रश्न-पत्र अभ्यास और इंटरव्यू के लिए जरूरी कदम भी साझा किए।
कोचिंग संचालकों की शिकायत और जुर्माना सुलखान सिंह ने कहा कि विकास दिव्यकीर्ति और खान सर केवल मीठी-मीठी बातें करके छात्रों को आकर्षित करते हैं। दृष्टि आईएएस पर पहले 03 लाख और फिर 05 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके बावजूद कोचिंग संचालक विज्ञापन और प्रचार में लगे हुए हैं। पूर्व डीजीपी ने कहा कि छात्रों को इन कोचिंगों के भ्रमजाल में नहीं फंसना चाहिए।
प्रतियोगियों के लिए सलाह और तैयारी की रणनीति सुलखान सिंह ने छात्रों को सुझाव दिया कि वैकल्पिक विषय अपनी रुचि के अनुसार चुनें और परीक्षा का माध्यम भाषा उसी में रखें जिसमें वे सहज हैं। सिलेबस को संघ लोक सेवा आयोग या संबंधित आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करें और 100% तैयारी करें। कम्पल्सरी विषय की पूरी तैयारी और वैकल्पिक विषय का स्तर उच्च रखना आवश्यक है। उन्होंने CSAT की तैयारी के लिए बाजार में उपलब्ध अच्छी पुस्तकों से अभ्यास करने और पांच साल के प्रश्न-पत्र डाउनलोड कर अभ्यास करने पर जोर दिया। लिखित परीक्षा का बार-बार अभ्यास और स्कोर का मिलान करना जरूरी है।
इंटरव्यू और आत्मविश्वास पर टिप्स पूर्व डीजीपी ने इंटरव्यू के लिए अनुभवी मेंटर्स और पूर्व सफल प्रतियोगियों से मार्गदर्शन लेने की सलाह दी। साथ ही छात्रों को अपने पर भरोसा करने और असफलता से निराश न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि परीक्षा जीवन का अंत नहीं है और रोजगार पाने के लिए इसे एक अवसर के रूप में देखें। सुलखान सिंह ने ध्यान अभ्यास के महत्व पर भी जोर दिया, जिससे कंसंट्रेशन बढ़ता है और कम समय में अधिक ज्ञान आत्मसात किया जा सकता है।