यूपी में जिला जजों के हुए ताबड़तोड़ तबादले,
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बदला 42 जजों का कार्यक्षेत्र
10 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
Allahabad High Court Transfer List: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार शाम को उत्तर प्रदेश के 42 न्यायाधीशों का तबादला कर दिया है। इस सूची में कई प्रमुख न्यायिक अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में महत्वपूर्ण फैसले दिए थे। जिसके बाद इनके स्थान पर अब दूसरे न्यायिक अधिकारियों को वहां भेजा गया है।
ज्ञानवापी की सुनवाई कर रहे संजीव पाण्डेय को मेरठ भेजा
मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के जिला जज संजीव कुमार पाण्डेय, जो ज्ञानवापी मामले के 7 मुकदमों की सुनवाई कर रहे थे, उन्हें अब मेरठ स्थानांतरित किया गया है। संजीव पांडे मूल रूप से चंडीगढ़ के निवासी हैं और 2011 बैच के ज्यूडिशियल ऑफिसर हैं। इससे पहले वे बागपत में जिला जज के तौर पर कार्यरत थे। इसी क्रम में कानपुर देहात के जिला जज जय प्रकाश तिवारी को वाराणसी ट्रांसफर किया गया है। वहीं, संभल की जिला जज कमलेश कुच्छल को झांसी, और मेरठ के जिला जज रजत सिंह जैन को इटावा स्थानांतरित किया गया है।
अब पढ़िए किसे कहाँ मिली तैनाती…
मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी के जिला जज अनुपम कुमार को अलीगढ़, महाराजगंज के जिला जज नीरज कुमार को फर्रुखाबाद, इटावा के जिला जज चवन प्रकाश को कानपुर नगर, आगरा के जिला जज विवेक संगल को बदायूं और कानपुर नगर के जिला जज प्रदीप कुमार सिंह को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच, गोरखपुर के जिला जज तेज प्रताप तिवारी को रामाबाई नगर (कानपुर देहात), भदोही के जिला जज दुर्गा नारायण सिंह को संभल, रामाबाई नगर (कानपुर नगर) के जिला जज जयप्रकाश तिवारी को वाराणसी, वाराणसी के जिला जज संजीव पांडेय को मेरठ, औरैया के जिला जज संजय कुमार को बिजनौर, संभल के जिला जज कमलेश कुच्छल को झांसी, झांसी के जिला जज पदम नारायण मिश्र को मुरादाबाद, मुरादाबाद के जिला जज भानु देव शर्मा को रामपुर, रामपुर के जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी को प्रतापगढ़, बहराइच के जिला जज उत्कर्ष चतुर्वेदी को बलरामपुर, मेरठ के जिला जज रजत सिंह जैन को इटावा, हाथरस के जिला जज सत्येंद्र कुमार को बहराइच, देवरिया के जिला जज देवेंद्र सिंह को बांदा, प्रतापगढ़ के जिला जज अब्दुल शाहिद को पीलीभीत, बागपत के जिला जज संजय कुमार मलिक को आगरा, बदायूं के जिला जज मनोज कुमार को बागपत, मुजफ्फरनगर के जिला जज डॉ. अजय कुमार को हापुड़, हापुड़ के जिला जज मलखान सिंह को नोएडा, अमरोहा के जिला जज जफीर अहमद को गोंडा, बांदा के जिला जज डॉक्टर बब्बू सारंग को फिरोजाबाद और बलरामपुर के जिला जज अनिल कुमार झा को गोरखपुर का जिला जज बनाया गया है।