शामली के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का मंगेतर संग डांस वीडियो वायरल,
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अफकार सिद्दीकी का अपनी मंगेतर के साथ डांस करते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में डॉक्टर अस्पताल के ड्यूटी रूम में बनियान और लोअर पहनकर अपनी मंगेतर के साथ फिल्म बैंड बाजा बारात के गाने पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी सगाई की खुशी में अस्पताल परिसर के भीतर ही शूट किया गया था। वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वीडियो वायरल होते ही विभाग में हलचल, CMO ने जारी किया नोटिस जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलना शुरू हुआ, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तुरंत एक्शन लिया गया। शामली के CMO ने डॉक्टर अफकार सिद्दीकी को नोटिस जारी कर घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग का कहना है कि सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम जैसे संवेदनशील स्थान का निजी वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल करना सेवा अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है।
सरकारी आवास भी कराया गया खाली, जांच टीम गठित सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर अफकार को आवंटित सरकारी आवास भी तुरंत खाली करा लिया गया है। वहीं, विभागीय स्तर पर इस मामले की जांच शुरू हो गई है। अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
सोशल मीडिया पर बढ़ी प्रतिक्रियाएं, सख्ती के मूड में विभाग सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और डॉक्टर की हरकत पर तंज कस रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में डांस और शूटिंग जैसी गतिविधि बेहद गैरजिम्मेदाराना है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
मंगेतर संग डांस का वीडियो बना मुसीबत वायरल वीडियो में डॉक्टर अफकार और उनकी मंगेतर दम-दम मस्त है गाने पर डांस करते दिखाई देते हैं। दोनों अपनी ही मस्ती में खोए हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन यही वीडियो अब डॉक्टर के करियर के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि जांच पूरी होने के बाद डॉक्टर पर क्या कार्रवाई की जाएगी।