उत्तर प्रदेश में आज से ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में बड़ा बदलाव,
निजी एजेंसियों को मिली जिम्मेदारी
9 days ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने की पूरी प्रक्रिया आज 1 दिसंबर 2025 से बदल गई है। परिवहन विभाग ने बड़ी व्यवस्था लागू करते हुए DL निर्माण और उससे जुड़े सभी काम निजी कंपनियों को सौंप दिए हैं। इसका उद्देश्य पूरे सिस्टम को तेज, पारदर्शी, आधुनिक और परेशानी-मुक्त बनाना है। नई व्यवस्था के तहत प्रदेशभर में अलग-अलग एजेंसियां DL सेवाओं को संभालेंगी। साथ ही कई जिलों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर (ADTC) पर ड्राइविंग टेस्ट की शुरुआत भी हो गई है। नए नियम लागू होने से आवेदकों को पहले से बेहतर और सरल सेवा मिलने की उम्मीद है।
DL सेवाओं का जिम्मा बदला, तीन एजेंसियों को मिली जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश में अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सभी सेवाएं निजी कंपनियां संभालेंगी। पहले यह काम स्मार्ट चिप कंपनी के पास था, लेकिन अब व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है।
लखनऊ में: सिल्वर टच कंपनी लर्निंग लाइसेंस, स्थायी लाइसेंस, डुप्लिकेट और नवीनीकरण सहित सभी सेवाएं संभालेगी।
अन्य जिलों में: फोकाम नेट और रोजमार्टा को जिम्मेदारी दी गई है।
नई कंपनियों ने अपना हार्डवेयर इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया है और आज से सिस्टम की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है।
पुरानी तकनीकी समस्याओं से मिलेगी राहत पिछले कई महीनों से आधार कार्ड में पिता के नाम की अनिवार्यता के कारण DL प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी। इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण लोगों को लाइसेंस बनवाने में परेशानी आ रही थी। इसके अलावा नए सिस्टम इंस्टॉल करते समय पिछले हफ्ते 3–4 दिन तक DL अप्रूवल बंद रहा, जिससे हजारों आवेदन अटक गए। नई हाई-टेक व्यवस्था लागू होने के बाद इन सभी दिक्कतों से छुटकारा मिलने की उम्मीद है और रोजाना 10 हजार से ज्यादा आवेदनों की प्रोसेसिंग तेज हो जाएगी।
कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण शुरू नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही कर्मचारियों का ट्रांसफर भी तेजी से किया जा रहा है। लखनऊ RTO में आसपास जिलों के कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है, जबकि यहां के स्थानीय कर्मचारियों को दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है। इस बदलाव के कारण लगभग 10 साल पुरानी व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी।
अधिक जानकारी कहां मिलेगी? लाइसेंस प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत और आधिकारिक जानकारी के लिए आवेदक parivahan.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।