उत्तर प्रदेश में नशीली दवाओं की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले ने बढ़ाया सियासी घमासान,
अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर बोला तीखा हमला
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश में कफ सीरप और नशीली दवाओं की अंतरराष्ट्रीय तस्करी का बड़ा मामला सामने आने के बाद सियासत अचानक गरमा गई है। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद यह मुद्दा और भी गंभीर हो गया। धनंजय सिंह ने इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग की थी। इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला। अखिलेश ने सरकार से सवाल किया कि इतने बड़े रैकेट के सामने आने के बाद अभी तक कठोर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
“बुलडोजर कहां है?”—अखिलेश का सीधा वार प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि आज का वक्त CBI का नहीं, बल्कि बुलडोजर का है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब इतना बड़ा मामला सामने आया है तो बुलडोजर अब तक कहां है और कब चलेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कार्रवाई को लेकर गंभीर नहीं है और कई मामलों में पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है।
दुबई भागने वालों पर भी निशाना अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के पास बैठकर भूमाफिया का काम करने वाले लोगों के पार्टनर तक दुबई भाग चुके हैं। उन्होंने सवाल किया कि सरकारी बंगला किसी कंपनी का पता कैसे बन गया? और जब सब सामने था तो बुलडोजर क्यों रुक गया?
“वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” पर तंज अखिलेश ने बीजेपी के पुराने नारे पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले बीजेपी कहती थी कि हर जिले में एक माफिया है। अब स्थिति यह है कि जौनपुर को ही माफिया जिला घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2000 से पहले की मैगजीन निकाल कर देख लें, असली माफिया कौन थे, यह साफ हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अभी एक जिले का नाम आया है, आगे और जिलों की सूची सामने आएगी।
“2027 से पहले हर हफ्ते नया माफिया आएगा” पूर्व मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव में 410 दिन बचे हैं और अब हर हफ्ते एक नया माफिया सामने लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की स्पीच माफिया शब्द के बिना पूरी ही नहीं होती।
वाराणसी से भागने पर भी सवाल अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कोई भाग जाए, यह बहुत गंभीर सवाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही।
धनंजय सिंह की CBI जांच की मांग पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि यह एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट है, जो बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से CBI जांच की मांग की थी ताकि सच्चाई सामने आए और बेबुनियाद आरोप खत्म हों।