दिवाली की रात यूपी के तीन जिलों में अग्निकांड,
भदोही, महराजगंज और बिजनौर में हुआ करोड़ों का नुकसान
4 days ago
Written By: News Desk
दिवाली की रात यूपी के कई जिलों में खुशियों के बीच आग ने कहर बरपा दिया। भदोही, महराजगंज और बिजनौर जिलों में तीन अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक व्यापारियों की मेहनत और सालभर की कमाई राख में बदल चुकी थी। फिलहाल तीनों मामलों में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, प्रारंभिक अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया गया है।
भदोही में साड़ी की दुकान जलकर खाक
भदोही जिले के सुरियावां मार्केट में दीपावली की रात देर रात बड़ा अग्निकांड हो गया। यहां साड़ियों की फुटकर और थोक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान का बेसमेंट, फर्स्ट, सेकंड और थर्ड फ्लोर पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी दुकानें बचाने में जुट गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो चुका था। दुकान मालिक महेंद्र जायसवाल ने बताया कि घटना के समय दुकान बंद थी और उन्हें आग की जानकारी आसपास के लोगों से मिली। फायर विभाग के अनुसार, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग का कारण माना जा रहा है।
महराजगंज में कॉस्मेटिक की दुकान में आग
महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गाडौरा बाजार में दीपावली की रात कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। दुकान में रखी परफ्यूम, क्रीम और प्लास्टिक आइटम जैसी ज्वलनशील वस्तुओं के कारण आग तेजी से भड़क गई। देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान राख हो गया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों को भी खतरा हो गया था, लेकिन समय रहते आग पर नियंत्रण कर लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। व्यापारी केदार रोनियार ने बताया कि इस अग्निकांड में उनका लाखों का नुकसान हुआ है। फायर विभाग ने बताया कि संभवतः यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
बिजनौर में वर्कशॉप में लगी भयंकर आग
बिजनौर जिले के नजीबाबाद रोड स्थित शास्त्री चौक के पास एक वाहन वर्कशॉप में देर रात अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया। वर्कशॉप में खड़ी कई गाड़ियां और महंगे उपकरण जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई। वर्कशॉप मालिक को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं।
दिवाली की खुशी बनी डर का मंजर
दिवाली की रात तीनों जिलों में आग लगने की घटनाओं ने लोगों की खुशियां मातम में बदल दीं। भदोही, महराजगंज और बिजनौर में लगी आग से जहां करोड़ों का नुकसान हुआ, वहीं कई परिवारों का सालभर का कारोबार भी खत्म हो गया। फिलहाल प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और शॉर्ट सर्किट की संभावना को लेकर जांच जारी है।