यूपी में हार्ट अटैक मरीजों को मिली बड़ी राहत,
योगी सरकार ने 50 हजार का इंजेक्शन किया बिल्कुल फ्री
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्रदेशभर में ऐसे मामलों में तेजी से इलाज सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने महंगे इंजेक्शन को मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। यह इंजेक्शन बाजार में 40 हजार से 50 हजार रुपये तक में मिलता है, लेकिन अब मरीज इसे बिना किसी शुल्क के पा सकेंगे। सरकार का मानना है कि समय पर इंजेक्शन मिलने से हार्ट अटैक के गंभीर मरीजों की जान बचाना कहीं अधिक आसान होगा। इस पहल से पूरे प्रदेश के लाखों लोगों को उम्मीद की नई किरण मिली है।
हार्ट अटैक मरीजों के लिए नई उम्मीद योगी सरकार के निर्णय के बाद अब सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हार्ट अटैक के इलाज में इस्तेमाल होने वाला विशेष इंजेक्शन मुफ्त लगाया जाएगा। यह वही इंजेक्शन है जिसकी कीमत बाजार में 40–50 हजार रुपये तक होती है। पहले यह सुविधा केवल कुछ चुनिंदा अस्पतालों में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब सभी सीएमओ को इसे अपने अस्पतालों में रखने का निर्देश दिया गया है।
समय पर इलाज का समाधान अक्सर ऐसा देखा जाता था कि अस्पताल पहुंचने में देरी या महंगा इलाज न करा पाने के कारण हार्ट अटैक मरीजों की जान चली जाती थी। लेकिन अब अस्पताल पहुंचते ही मरीज को टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज का इंजेक्शन लगा दिया जाएगा, जिससे ब्लॉकेज तुरंत टूटने में मदद मिलेगी। इसके बाद मरीज को बेहतर देखभाल के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में रेफर किया जा सकेगा।
अब सभी जिला अस्पतालों में भी उपलब्ध होगा इंजेक्शन पहले यह इंजेक्शन लखनऊ के केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, वाराणसी के बीएचयू, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी, एएमयू अलीगढ़ और प्रयागराज के एमएलएन मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े अस्पतालों की इमरजेंसी में उपलब्ध था। लेकिन अब इसे सभी जिला अस्पतालों में भी रखा जा रहा है। इसे प्रदेश में हार्ट अटैक से मौतों को कम करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।