सीएम योगी का तोहफा: गांव-गांव तक पहुंचेगी सस्ती ग्रामीण जनता सेवा बस,
यात्रियों और कारोबारियों दोनों को मिलेगा लाभ
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के नए कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 250 ग्रामीण जनता सेवा बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का किराया सामान्य रोडवेज बसों से लगभग 20 प्रतिशत तक कम होगा। इससे ग्रामीणों को सस्ती यात्रा का लाभ मिलेगा और छोटे व्यापारियों को अपना सामान मंडियों और बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा न केवल यात्रियों बल्कि परिवहन कर्मियों और व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी लाभकारी साबित होगी।
ग्रामीण जनता सेवा बस की सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि सामान्य रोडवेज बस का किराया 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर है, जबकि ग्रामीण जनता सेवा बस का किराया 1.04 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। इसका मतलब है कि 100 रुपये के किराए पर केवल 80 रुपये चुकाने होंगे। यह सेवा गांव-गांव तक 75 से 80 किलोमीटर की दूरी में पहुंचेगी। इसके अलावा, दूध, सब्जी और फल जैसी चीजें बाजार तक आसानी से पहुंचाई जा सकेंगी।
परिवहन कर्मियों को फायदा
नयी सेवा से चालकों और परिचालकों की आय भी बढ़ेगी। ग्रामीण जनता सेवा बसों पर 2.18 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान होगा, जबकि सामान्य बसों में 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर मिलता है। 26 दिन लगातार संचालन पर 5,000 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा और 80 प्रतिशत से अधिक यात्रियों की लोडिंग पर कमीशन 50-50 प्रतिशत बांटा जाएगा।
वर्ल्ड क्लास बस स्टेशन और सड़क सुरक्षा
सीएम योगी ने बताया कि राज्यभर में 7 नए बस स्टेशन का शिलान्यास किया जा रहा है और 54 वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना है। आईआईटी खड़गपुर से समझौते के जरिए तकनीकी दक्षता बढ़ेगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि “नो हेलमेट-नो फ्यूल” जैसे अभियान चलाकर सड़क हादसों को कम किया जाए। ड्राइवरों की मेडिकल फिटनेस हर तीन माह में अनिवार्य होगी।
नई बसों और जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 550 से अधिक नई बसों का उद्घाटन किया। साथ ही आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के लिए 1.50 लाख जन सुविधा केंद्र भी खोले गए। सीएम ने कहा कि महाकुंभ और कोरोना के दौरान परिवहन विभाग ने समय पर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।