सुहागरात पर सो गया दूल्हा, आधी रात को टूटा सपना,
उठते ही लगा रोने बोला मेरी दुल्हन तो ...
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: संभल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक दूल्हा अपनी सुहागरात पर सो गया, लेकिन आधी रात को जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसकी दुल्हन कमरे में नहीं है। घबराया दूल्हा रोते-रोते कमरे से बाहर आया और घरवालों को बताया कि दुल्हन गायब है। पहले तो सबको लगा कि वह कहीं आस-पास होगी, लेकिन हकीकत जानकर सब दंग रह गए। दुल्हन कोई आम दुल्हन नहीं, बल्कि ‘लुटेरी दुल्हन’ निकली, जो शादी के महज 24 घंटे बाद जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई।
हल्द्वानी-नैनीताल कनेक्शन से हुई थी शादी
मामला बनियाठेर थाना क्षेत्र के अशोकनगर का है। सुनील कुमार नाम के युवक ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले उसने अपने छोटे भाई अरविंद की शादी बड़े धूमधाम से करवाई थी। दुल्हन राधिका नैनीताल की रहने वाली थी और इस शादी का रिश्ता हल्द्वानी निवासी मनोज व नैनीताल के लक्की नामक दो लोगों ने तय करवाया था। इन दोनों ने दूल्हे के परिवार से 1 लाख 20 हजार रुपये मांगे और कहा कि दुल्हन की मां की तबीयत खराब है, इसलिए जल्द शादी करनी होगी। शादी में राधिका की भाभी पूजा भी मौजूद थी।
जेवर और नकदी लेकर हुई फरार
शादी के बाद राधिका की विदाई कर उसे अशोकनगर लाया गया। लेकिन शादी के अगले ही दिन, यानी 12 जुलाई की आधी रात, राधिका सोने-चांदी के गहने और करीब 24 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गई। जब अरविंद और परिवार को पता चला, तो उन्होंने राधिका और उसके रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
बनियाठेर थाना प्रभारी रमनपाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर दुल्हन राधिका, मनोज, लक्की, पूजा, अक्षय समेत कुल छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।