अब सिर्फ एक कॉल पर बनवाएं बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट,
यूपी सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन 1533
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए बड़ा सुविधा कदम उठाया है। अब घर बैठे अपने या परिवार के किसी सदस्य का बर्थ सर्टिफिकेट और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना बेहद आसान हो गया है। इसके लिए नागरिकों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। यूपी सरकार के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने हेल्पलाइन नंबर 1533 शुरू किया है, जिस पर कॉल करके नागरिक जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा जलभराव, कूड़ा कलेक्शन, सड़क प्रकाश व्यवस्था और कर भुगतान जैसी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से लोगों की भाग-दौड़ और समय की बचत होगी।
कॉल करें हेल्पलाइन नंबर 1533 पर यूपी सरकार के नगर विकास विभाग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हेल्पलाइन नंबर 1533 की जानकारी साझा की है। अब नागरिक इस नंबर पर कॉल करके बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही इस नंबर पर जलभराव, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, पथ प्रकाश, सफाई और अन्य नगर सेवाओं की शिकायतें दर्ज कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
कॉल करके सुलझाएं कई समस्याएं अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के मुताबिक, हेल्पलाइन नंबर 1533 पर कॉल करके नागरिक अब नगरीय समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इसमें शामिल हैं - जलभराव की समस्या, सड़क पर कूड़ा, पथ प्रकाश की कमी, कर भुगतान और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन जैसी परेशानियां। यह नंबर नागरिकों के लिए “वन कॉल सॉल्यूशन” का काम करेगा।
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिक अपने घर से ही बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए केवल 1533 पर कॉल करना होगा। अधिकारी कॉल रिसीव करके आवश्यक दस्तावेज़ और प्रक्रिया की जानकारी देंगे। इसके बाद नागरिक को ऑफिस जाकर लंबी लाइन में खड़े होने या अलग-अलग विभागों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह पहल नागरिकों के समय और ऊर्जा की बचत करेगी।