यूपी में 45 हजार से ज्यादा होमगार्ड भर्ती… 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका,
जुलाई से शुरू होंगे आवेदन
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा तोहफा दिया है। लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने 45 हजार से अधिक होमगार्ड पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए गए हैं। अब 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। पूरी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के माध्यम से कराई जाएगी। सरकार ने इसके लिए आधिकारिक गाइडलाइन जारी कर दी है और आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से ऑनलाइन शुरू होने की संभावना है।
प्रदेशभर में 45 हजार से ज्यादा पद शासन के आदेश के अनुसार, पूरे प्रदेश में 45,000 से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती की जाएगी। इस बार भर्ती की जिम्मेदारी यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड को दी गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य होमगार्ड एनरोलमेंट मार्गदर्शिका भी जारी की गई है। निर्देशों के मुताबिक, उम्मीदवार अपने मूल जनपद के अनुसार ही आवेदन कर सकेंगे। यानी अभ्यर्थी केवल उसी जिले के लिए आवेदन करेंगे, जहां वे स्थायी निवासी हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी और पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी।
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग (जैसे एससी, एसटी, ओबीसी) के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सरकार का कहना है कि इस बार चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी।
लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण चयन की शुरुआत 100 अंकों की लिखित परीक्षा से होगी। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ (objective) प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक मानक के अनुसार, पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी तय की गई है। चयन सूची जारी होने के बाद कोई वेटिंग लिस्ट नहीं बनाई जाएगी।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका यह भर्ती उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक स्थायी रोजगार का सुनहरा अवसर है। इसके माध्यम से युवा न केवल राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में योगदान देंगे बल्कि उन्हें एक सम्मानजनक सरकारी पद भी मिलेगा। सरकार का दावा है कि इस प्रक्रिया से राज्य में रोजगार के अवसरों में तेजी से बढ़ोतरी होगी।