यूपी के पतियों में बढ़ा पत्नियों का खौफ,
एक साथ थाने पहुंचे तीन पति- बोले साहब बीवी मार डालेगी जान बचाओ
4 days ago Written By: State Desk
लखनऊ: यूपी में अब पतियों में पत्नियों से जान का खौफ बढ़ने लगा है। यहां मेरठ और बागपत जिलों में पारिवारिक विवाद अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचने लगे हैं। यहां तीन अलग-अलग मामलों में पत्नियों पर अपने पतियों को जान से मारने की साजिश रचने, ब्लैकमेल करने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।
पत्नी की 1200 पन्नो की व्हाट्सऐप चैट लेकर थाने पंहुचा पति मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी एक पब्लिकेशन हाउस के मैनेजर ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी से सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी नशे की आदी है और अपने पुरुष मित्रों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश कर रही है। शिकायतकर्ता अपने साथ पत्नी के 1200 पेज के व्हाट्सऐप चैट की कॉपी भी लेकर पहुंचा।
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2012 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी, जिसके चलते वह अलग रहने लगा। आरोप है कि उसकी पत्नी के अन्य पुरुषों से संबंध हैं और वह होटलों व क्लबों में जाकर नशा करती है। इतना ही नहीं, आरोपी महिला के पास दो अवैध पिस्टल भी हैं। वर्ष 2013 में महिला ने पति पर दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमले का झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया था।
दूसरी शादी के बाद पति परेशान वहीं परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी रामकुमार ने भी शनिवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से अपनी शिकायत दर्ज कराई। रामकुमार ने बताया कि उसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है। इसके बाद उसने एक महीने पहले दूसरी शादी की थी। आरोप है कि शादी के बाद उसकी नई पत्नी उसके छोटे-छोटे बच्चों को कमरे में बंद कर मारती-पीटती है। विरोध करने पर रामकुमार के साथ भी अभद्रता करती है। पीड़ित ने अपनी व बच्चों की जान का खतरा बताया है।
प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की धमकी वहीं बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में इरफान नामक युवक की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। यहां इरफान ने भी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के गांव के ही शाहरुख नामक युवक से तीन साल से अनैतिक संबंध हैं। इरफान बिहार और छत्तीसगढ़ में फेरी लगाकर कपड़ा बेचता है और तीन-चार महीने में एक बार घर आता है।
इरफान ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को 85 हजार रुपये और जेवर दिए थे, जो उसने प्रेमी शाहरुख को दे दिए। विरोध करने पर पत्नी और उसका प्रेमी उसे छपरौली के फैसल की तरह काटकर हिंडन में फेंकने की धमकी दे रहे हैं। इरफान ने तीन बच्चों की हत्या की आशंका भी जताई है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही जांच सभी मामलों में पुलिस ने तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये भी देखें...