36 घंटे की कुर्सी, उठक-बैठक के बाद ट्रांसफर,
IAS रिंकू सिंह का पुवायां से राजस्व विभाग तक सफर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुवायां के एसडीएम के रूप में तैनात किए गए IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही को महज 36 घंटे में ही उनके पद से हटा दिया गया। यह तबादला एक ऐसे घटनाक्रम के बाद हुआ जिसने सोशल मीडिया और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी। दरअसल, राही ने अपनी ड्यूटी के दौरान एक वकील के मुंशी को तहसील परिसर में खुले में पेशाब करने पर उठक-बैठक लगवाई, और बाद में, वकीलों की शिकायत पर खुद भी कान पकड़कर उठक-बैठक की।
मुंशी से उठक-बैठक लगवाई
IAS राही ने 28 जुलाई की रात पुवायां एसडीएम का कार्यभार संभाला था और 29 जुलाई को ड्यूटी पर पहुंचे। तहसील परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने एक वकील के मुंशी को दीवार के पास पेशाब करते देखा। इससे नाराज होकर उन्होंने मुंशी को सबके सामने उठक-बैठक करवाई और उसे अनुशासन का पाठ पढ़ाया। राही का कहना था कि तहसील की गरिमा बनाए रखना जरूरी है, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।
स्वयं ने भी वकीलों के सामने लगाई उठक-बैठक
बाद में जब राही धरना दे रहे वकीलों से मिलने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि तहसील परिसर में शौचालय गंदे हैं और मजबूरी में लोग खुले में लघुशंका करते हैं। यह सुनकर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी स्वीकारी और वकीलों के बीच में ही कान पकड़कर पांच बार उठक-बैठक लगाई। उन्होंने वादा किया कि सफाई व्यवस्था में जल्द सुधार होगा। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद मामला चर्चा में आ गया और सरकार ने रिंकू सिंह राही को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया। अब उन्हें लखनऊ में राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।
ईमानदारी और सादगी बनी चर्चा का विषय
राही को एक ईमानदार और निडर अधिकारी माना जाता है। इससे पहले भी वे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर सामने आते रहे हैं। इस बार भी कुछ लोग उनकी ईमानदारी और सादगी की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं। अब यह देखना होगा कि राही को आगे फिर से फील्ड पोस्टिंग मिलती है या नहीं।