योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बलरामपुर-कौशांबी समेत 46 IAS अफसरों के तबादले,
देखें पूरी लिस्ट
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
IAS Transfer in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एक साथ 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें कई जिलों के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ अफसर शामिल हैं। सरकार ने इस फेरबदल में बलरामपुर, कौशांबी, हाथरस और बस्ती समेत कई जिलों के डीएम बदल दिए हैं। माना जा रहा है कि यह बदलाव प्रशासनिक सुचारू संचालन और विकास कार्यों की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
कई जिलों के बदले डीएम इस फेरबदल के तहत कौशांबी के डीएम मधुसूदन हुल्गी को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं, आईएएस कृतिका ज्योत्सना को डीएम बस्ती नियुक्त किया गया है। अब तक बस्ती के डीएम रहे रवीश गुप्ता को एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, मेरठ भेजा गया है। इसके अलावा, हाथरस के डीएम राहुल पांडे को विशेष सचिव, राज्य कर विभाग बनाया गया है, जबकि आईएएस अतुल वत्स को हाथरस का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
वाराणसी, विंध्याचल और गाजियाबाद में भी बड़े बदलाव बता दें कि इस फेरबदल में पूर्वांचल के कई जिलों में अहम बदलाव किए गए हैं। आईएएस राजेश कुमार को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, अब तक विंध्याचल के कमिश्नर रहे बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग में तैनात किया गया है। आईएएस प्रखर सिंह को सीडीओ वाराणसी, आईएएस वंदिता श्रीवास्तव को सीडीओ कुशीनगर बनाया गया है। आईएएस पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) का उपाध्यक्ष और हिमांशु नागपाल को वाराणसी नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
आबकारी, मत्स्य और प्रशासनिक विभागों में भी बदलाव सरकार ने कुछ विभागों में भी बदलाव किए हैं। आईएएस धनलक्ष्मी को डीजी मत्स्य, जबकि सीतापुर के डीएम अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी विभाग में भेजा गया है। सिद्धार्थनगर के डीएम राजा गणपति आर को सीतापुर का नया डीएम बनाया गया है। इस फेरबदल के साथ ही कई जिलों में प्रशासनिक कामकाज में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।