UP IAS Transfer List: आपके जिले का नया DM कौन, कोई 5वीं बार, तो कोई 4थी बार बना जिलाधिकारी,
जरूर देखें लिस्ट में अपना जिला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 23 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन अधिकारियों में से 10 ऐसे हैं जिन्हें अलग-अलग जिलों में नए जिलाधिकारी (DM) के रूप में तैनात किया गया है। सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक सुधार और आगामी विकास योजनाओं को गति देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। खास बात यह है कि जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें कई पहले भी जिलाधिकारी के तौर पर लगातार कार्य कर चुके हैं।
जिन अफसरों को फिर से मिला डीएम का दायित्व
इस फेरबदल में कुछ ऐसे अधिकारियों को चौथी या पांचवीं बार जिलाधिकारी बनने का मौका मिला है। रविंद्र कुमार मंदार, 2013 बैच के IAS अफसर हैं और उन्हें गाजियाबाद का नया डीएम बनाया गया है। इससे पहले वह रामपुर, जौनपुर और प्रयागराज जैसे जिलों के डीएम रह चुके हैं।
प्रियंका निरंजन,
प्रियंका निरंजन, जो 2013 बैच की ही हैं, उन्हें मिर्जापुर से गोंडा ट्रांसफर किया गया है। वे इससे पहले जालौन और बस्ती की डीएम भी रह चुकी हैं।
मनीष कुमार वर्मा
मनीष कुमार वर्मा, 2011 बैच के अफसर हैं और अब उन्हें प्रयागराज का डीएम बनाया गया है। वे पहले कौशांबी, जौनपुर और नोएडा जैसे जिलों में कार्य कर चुके हैं।
दीपक मीणा
दीपक मीणा, 2011 बैच के ही अधिकारी हैं और इस बार उन्हें गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। वह अब तक श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, मेरठ और गाजियाबाद के डीएम रह चुके हैं।
मेधा रूपम
मेधा रूपम, 2014 बैच की अफसर हैं और उन्हें गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) का डीएम नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले हापुड़ और कासगंज की जिलाधिकारी रह चुकी हैं।
कई जिलों को मिले नए डीएम
इसके अलावा कुछ नए अफसरों को भी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रणय सिंह को कासगंज, कपिल सिंह को कानपुर देहात, अक्षय त्रिपाठी को बहराइच, अमनदीप डुली को ललितपुर और पवन गंगवार को मिर्जापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।