उत्तर प्रदेश बना उद्योग और निवेश का केंद्र,
यूपीआईटीएस 2025 में उद्यमियों को मिले नए अवसर
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) ने प्रदेश को निवेश और उद्योग का नया केंद्र साबित कर दिया है। इस मेगा इवेंट में देश-विदेश से आए उद्यमियों ने अपने प्रोडक्ट्स की शानदार ब्रांडिंग की और प्रदेश सरकार की पहल की सराहना की। बी2बी मीटिंग्स के जरिए उद्यमियों को महत्वपूर्ण बिजनेस लीड्स मिली हैं, जो एमओयू में बदलकर भविष्य की मजबूत आर्थिक साझेदारी की नींव रख रही हैं। यह आयोजन छोटे और बड़े उद्योगपतियों के लिए नए अवसर और वैश्विक पहचान का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
योगी सरकार ने खोले उद्यमियों के लिए वैश्विक दरवाजे बुलंदशहर के उद्यमी गौरव गुप्ता ने बताया कि बी2बी मीटिंग्स के जरिए उन्हें वैश्विक खरीदारों से मिलने का अवसर मिला। कई विदेशी बायर्स के साथ उनकी मीटिंग्स हुई और कुछ ने एमओयू भी साइन किए। गौरव ने कहा कि योगी सरकार ने उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जो कदम उठाए हैं, वह काबिल-ए-तारीफ हैं।
व्यापक बिजनेस लीड्स से बढ़ा उद्यमियों का आत्मविश्वास ग्रेटर नोएडा के उद्यमी वंश दरगन ने बताया कि यूपीआईटीएस 2025 ने उन्हें कारोबार को अन्य देशों तक ले जाने का अवसर दिया। यहां उन्हें न केवल बिजनेस लीड्स मिली हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में विस्तार करने का रास्ता भी खुला है।
विदेशी बाजार में यूपी के प्रोडक्ट्स की बढ़ी मांग ग्रेटर नोएडा के यश ने कहा कि उनके इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स को विदेशी बायर्स ने बहुत पसंद किया। प्रतिदिन हो रही बी2बी मीटिंग्स से उन्हें नई व्यावसायिक संभावनाएं मिल रही हैं। यश ने प्रदेश सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ का तहेदिल से आभार जताया।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का नया मॉडल यूपीआईटीएस 2025 ने दिखाया कि उत्तर प्रदेश अब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का मॉडल बन रहा है। निवेश-हितैषी माहौल और सरकार की नीतियों ने उद्यमियों को आत्मविश्वास और अवसर दोनों दिए हैं। छोटे शहरों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक सभी इस आयोजन को गेम-चेंजर मान रहे हैं। उद्यमियों ने मिलकर कहा, थैंक्यू योगी जी, आपने हमारे सपनों को नया आयाम दिया।