प्रेमिका के घर में लटका मिला प्रेमी का शव, व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा,
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
5 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के चितरसारी गांव में शुक्रवार तड़के एक युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर में संदिघ आवस्था में फासी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना डायल 112 पर प्रेमिका के परिवार वालों ने दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। हालांकि मृतक के परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।
व्हाट्सएप चैट से खुलासा
घटना के बाद पुलिस को किशन के मोबाइल से प्रेमिका के साथ लंबी व्हाट्सएप चैट मिली है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। चैट के अनुसार प्रेमिका ने किशन की कम कमाई को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि वह अब किसी और को पसंद करने लगी है। बताया जा रहा है कि किशन और प्रेमिका की मुलाकात 2019 में हुई थी और 2021 में दोनों ने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया था। प्रेमिका ने 2022 में एक कोचिंग जॉइन की और वहीं एक युवक-युवती के साथ मिलकर छात्रों के लिए लाइब्रेरी खोली। कुछ समय बाद प्रेमिका की आमदनी 35 से 40 हजार रुपये महीना होने लगी। इसके बाद उसने किशन से कहा कि वह उसके साथ नहीं रह सकती, जब तक वह डेढ़ लाख रुपये महीना न कमाए।
रिश्ते में बढ़ा तनाव, आखिरकार मौत
2024 में दोनों के बीच कई बार झगड़ा और बहस हुई। मार्च 2024 में प्रेमिका प्रयागराज अपनी दीदी के घर पढ़ने चली गई थी। 31 मार्च को वह वापस लौटी और दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। 15 अप्रैल की रात दोनों में व्हाट्सएप पर आखिरी बार बातचीत हुई थी। शुक्रवार सुबह किशन का शव प्रेमिका के घर फंदे से लटकता मिला।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने किशन के मोबाइल और अन्य सामान को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। यह आत्महत्या है या हत्या — पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। उधर, मृतक के परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।