जंबूरी कार्यक्रम में डिप्टी सीएम को ‘मुख्यमंत्री’ लिख दिया गया,
पोस्टर वायरल; सरकार तक पहुंचा मामला
1 months ago Written By: Aniket prajapati
लखनऊ में आयोजित भारत स्काउट-गाइड डायमंड जुबली और 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी कार्यक्रम में एक बड़ी चूक सामने आई। कार्यक्रम के मंच पर लगाए गए पोस्टर में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ‘मुख्यमंत्री’ लिख दिया गया। यह गलती उस समय किसी की नजर में नहीं आई, लेकिन जैसे ही डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, मामला वायरल हो गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। अब सरकार स्तर पर भी इस गलती पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि आयोजक इसे सरकारी स्तर से हुई चूक बता रहे हैं।
पोस्टर में पदनाम की बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज भारत स्काउट एवं गाइड के जंबूरी कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह बैठे थे। उनके पीछे लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर उनके नाम के नीचे 'मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश' लिखा गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब केशव मौर्य ने X पर तस्वीरें पोस्ट कीं, तो लोगों ने तुरंत इसे पकड़ लिया और यह तस्वीर वायरल हो गई।
एक X यूजर ने लिखा— “केशव मौर्य मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए हैं… ये टाइपिंग मिस्टेक है या फिर गोपनीय जानकारी लीक हो गई?”
24 नवंबर को कार्यक्रम में पहुंचे थे डिप्टी सीएम यह कार्यक्रम 24 से 28 नवंबर तक डिफेंस एक्सपो मैदान में चल रहा है। 24 नवंबर की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन शो में केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान गलत पदनाम वाला बैक ड्रॉप लगाया गया था। बाद में वीडियो और फोटो वायरल होने से पहले इसे एडिट कर ‘उप मुख्यमंत्री’ कर दिया गया।
मामला सरकार तक पहुंचा, आयोजकों ने दी सफाई सूत्रों के मुताबिक, इस गलती पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने नाराजगी जताई है। जब आयोजकों से बात हुई तो उन्होंने साफ कहा कि बैक ड्रॉप सरकार के स्तर से ही फाइनल किया गया था, इसलिए गलती उनकी ओर से नहीं हुई।
पहले भी हो चुका है ऐसा विवाद कुछ महीने पहले होली के कार्यक्रम में गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने भी केशव प्रसाद मौर्य को “यूपी का मुख्यमंत्री” कह दिया था। उस समय भी उनकी यह बात चर्चा में रही थी।
आयोजक बोले—हमारी ओर से गलती नहीं हुई राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजक प्रभात कुमार ने कहा “बैक ड्रॉप का डिजाइन हमने तैयार नहीं किया था। यह सरकार की ओर से फाइनल हुआ था। चूक हुई है, लेकिन हमारी ओर से नहीं।”