यूपी सरकार का बड़ा कदम: लखनऊ-गोरखपुर-झांसी-वाराणसी-मुज़फ़्फरनगर में बड़े रोजगार मेले,
15 हजार से अधिक भर्तियाँ संभव
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता के अनुरूप प्रदेश में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी और मुज़फ़्फरनगर में ये मेले लगेंगे, जिनमें करीब 100 कंपनियाँ हिस्सा लेंगी। इन मेलों में लगभग 15 हजार से अधिक रिक्तियों पर भर्ती होने की संभावना बताई जा रही है। सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण के साथ रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
रोजगार मेले का दायरा और अवसर योजना के मुताबिक पांच प्रमुख केंद्रों लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी और मुज़फ़्फरनगर में बड़े स्तर पर प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होंगे। हर मेले में लगभग 100 कंपनियाँ भाग लेंगी और कुल मिलाकर 15 हजार से अधिक पद भरे जाने की सम्भावना है। इस पहल से खासकर युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें स्थायी एवं व्यवस्थित अवसर मिलने की उम्मीद है।
मंत्री के निर्देश: पारदर्शिता व गुणवत्ता व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि सभी रोजगार मेलों में अधिकतम युवा भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कंपनियों के साथ निरंतर समन्वय और चयन के बाद प्लेसमेंट की निगरानी के लिए मजबूत प्रणाली बनाने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता, समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
स्किल मिशन मुख्यालय में समीक्षा और आंकड़े लखनऊ के अलीगंज स्थित कौशल विकास मिशन मुख्यालय में हुए विभागीय समीक्षा के दौरान मंत्री ने प्रशिक्षण व रोजगार के आंकड़ों को भी रेखांकित किया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 2.59 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, करीब 2.33 लाख युवाओं का मूल्यांकन हुआ है और लगभग 1.52 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है।
प्रदेश का हर युवा आत्मनिर्भर बने सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर युवा हुनरमंद और आत्मनिर्भर बने। योगी सरकार रोजगार के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहती है ताकि वे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अपना योगदान दे सकें। आगामी रोजगार मेलों से करीब 15 हजार युवाओं की किस्मत बदलने की उम्मीद है।