यूपी बना करोड़पतियों का गढ़, चार साल में दोगुनी हुई अमीरों की तादाद,
जानिए टॉप स्टेट्स
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था लगातार प्रगति कर रही है और इसका सीधा असर यहां रहने वाले अमीर परिवारों की संख्या पर पड़ा है। मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, प्रदेश में करोड़पति परिवारों की संख्या पिछले चार वर्षों में दोगुनी हो गई है। अब यूपी में ऐसे 57,700 परिवार रहते हैं, जिनकी संपत्ति कम से कम 10 करोड़ रुपये की है। इस रिपोर्ट ने उत्तर प्रदेश को देश के धन्नासेठ राज्यों की सूची में छठा स्थान दिलाया है।
अमीरों की संख्या में तेज़ बढ़ोतरी रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में कुल मिलियनेयर परिवारों की संख्या 2021 में 4.58 लाख थी, जो 2025 तक बढ़कर 8.71 लाख हो गई है। इसमें उत्तर प्रदेश का योगदान अहम है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बढ़ोतरी के पीछे राज्य में निवेश, उद्योगों का विस्तार और तेजी से बढ़ता शहरीकरण बड़ी वजह हैं।
बड़े शहरों का योगदान नोएडा, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में आईटी, रियल एस्टेट और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की मजबूत पकड़ ने धन्नासेठों की संख्या में इजाफा किया है। साथ ही, योगी सरकार की नीतियां, निवेशक सम्मेलन और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं ने भी इस बदलाव में अहम भूमिका निभाई है।
महाराष्ट्र सबसे आगे हुरुन इंडिया रिपोर्ट में कहा गया कि देश में सबसे ज्यादा अमीर महाराष्ट्र में हैं, जहां 1.78 लाख करोड़पति परिवार रहते हैं। इसके बाद दिल्ली (79,800), तमिलनाडु (72,600) और कर्नाटक (68,800) का स्थान है। यूपी के बाद तेलंगाना (51,700), पश्चिम बंगाल (50,400), राजस्थान (33,100) और हरियाणा (30,500) आते हैं।
भविष्य का अनुमान और लक्जरी खर्च रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दशक में भारत का जीडीपी दोगुना होने के साथ ही करोड़पति परिवारों की संख्या 17 से 20 लाख तक पहुंच सकती है। हुरुन इंडिया के संस्थापक अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से अमीर बनने वाला देश है। हालांकि, अरबपति बनने की राह अभी भी कठिन है। रिपोर्ट ने यह भी बताया कि अमीर वर्ग अब रियल एस्टेट, लग्जरी कारों और विदेशी यात्राओं पर अधिक खर्च कर रहा है। यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने नकद और कार्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा कि भारत की विकास यात्रा महत्वाकांक्षा और लचीलेपन से परिभाषित हो रही है।