अब एक कॉल से दूर होंगी नगर निगम, नगर पालिका की समस्याएं,
नगर विकास विभाग ने शुरू किया टोल फ्री नंबर
6 days ago Written By: State Desk
लखनऊ। यूपी के नगर विकास विभाग ने लोगों की समस्याएं समय रहते दूर करने के लिए एक नायाब तरकीब निकाली है. इसके तहत अब लोगों की समस्याएँ एक फोन काल पर दूर हो जाएँगी। नगर विकास विभाग ने टोल फ्री नंबर 1533 शुरू किया है। इस नंबर पर फोन करके प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में रहने वाले लोग अपनी समस्याएं दूर कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर से दर्ज होगी नगर विकास विभाग की शिकायत
नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अब कचरा प्रबंधन, जल निकासी की समस्याएं, सड़क पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था,पाइप लाइन की मरम्मत, और मरे हुए जानवरों के शव निस्तारण जैसी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन किया जा सकता है। फोन कर कम्प्लेन रजिस्टर करवाते ही समस्या के समाधान के लिए नियुक्त एक टीम वहां भेजी जाएगी और तुरंत समस्या का निस्तारण करवाया जाएगा।
टोल फ्री नंबर की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाए
उन्होंने बताया कि इस टोल फ्री नंबर का काफी अच्छा रेस्पोंस भी आ रहा है, और लोगों की समस्याएँ दूर हो रही हैं। इस टोल फ्री नंबर का लोगों में प्रचार करने के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से पत्र भी जारी किया है। सभी जिलाधिकारियों, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि टोल फ्री नंबर की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जाए जिससे उनकी समस्या समय पर दूर की जा सके।