UP में खुलेंगे 59 नए आधार सेवा केंद्र: अब आधार अपडेट का काम होगा तेज,
71 जिलों को मिलेगी हाई-कैपेसिटी सुविधा
7 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड से जुड़े सभी काम अब और भी आसान हो जाएंगे, क्योंकि अगले तीन महीनों में राज्य में 59 नए सरकारी आधार सेवा केंद्र खुलने जा रहे हैं। इन केंद्रों को UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण सीधे संचालित करेगा। हर केंद्र में 16 तक मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे काम तेजी से होगा और लोगों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा। अब तक जहां कई जिलों में लोगों को बैंक या डाकघर पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं नए केंद्र खुलने से आधार सेवा लोगों के घर के पास ही उपलब्ध हो जाएगी। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।
अब 71 जिलों में मिलेंगी हाई-कैपेसिटी आधार सेवाएं फिलहाल यूपी के सिर्फ 12 बड़े जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर और गोंडा में ही सरकारी आधार सेवा केंद्र हैं। बाकी जिलों में बैंक और पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 2-4 मशीनों के सहारे काम होता है, जिसके कारण लंबा इंतजार करना पड़ता है। सरकार ने अब 59 नए जिलों में बड़े आधार केंद्र खोलने का फैसला किया है। इनके शुरू होने के बाद कुल 71 जिलों में हाई-कैपेसिटी केंद्र होंगे। केवल चार छोटे जिले चित्रकूट, बागपत, महोबा और ललितपुर इस सूची में नहीं हैं, लेकिन वहां के लोग पास के जिलों में जाकर ये सुविधा ले सकेंगे।
एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी आधार सेवाएं नए केंद्रों में 4 से 16 मशीनें लगाई जाएंगी। बड़े जिलों में 16 मशीनें होंगी, जिससे रोज सैकड़ों लोगों का काम आसानी से हो सकेगा। यहां नया आधार बनवाने, मोबाइल या ईमेल अपडेट करने, बायोमेट्रिक अपडेट, एड्रेस चेंज जैसी सभी सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी। इससे बैंक और डाकघर में लगने वाली भीड़ खत्म हो जाएगी।
इन जिलों में खुलेंगे नए आधार सेवा केंद्र अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद, बांदा, फतेहपुर, बलरामपुर, बलिया और जालौन शामिल हैं।
तीन चरणों में शुरू होंगे सभी केंद्र UIDAI के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान कई जिलों में आधार से जुड़े कामों के लिए अतिरिक्त केंद्रों की जरूरत महसूस हुई। इसी कारण 59 नए केंद्र तीन चरणों में खोले जा रहे हैं। इससे लाखों लोगों को तेज और सुविधाजनक आधार सेवा मिलेगी।