सीएम योगी बोले– हर पीड़ित को मिलेगा न्याय,
सरकार सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया। प्रदेश के कई जिलों से आए लगभग 60 फरियादियों ने एक-एक कर अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखीं। योगी ने हर पीड़ित की बात ध्यान से सुनी और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तय समय सीमा में न्यायसंगत निस्तारण करें तथा पीड़ितों से फीडबैक लेना न भूलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पुलिस से जुड़े मामलों पर सीएम सख्त– पीड़ितों की संतुष्टि सबसे जरूरी
‘जनता दर्शन’ के दौरान कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया। कुछ ने चोरी की घटनाओं में बरामदगी न होने की शिकायत की, तो किसी ने जमीन कब्जे की बात रखी। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों की गंभीरता से सुनवाई की और तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उचित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को संतुष्ट किया जाए, यही सरकार की प्राथमिकता है।
बीमार मरीज की मदद पर बोले सीएम– आप बस एस्टिमेट भेजिए, इलाज सरकार कराएगी
कार्यक्रम के दौरान एक फरियादी ने अपने मरीज के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगी। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने मानवीय भाव दिखाते हुए कहा, “आप बस अस्पताल से इलाज का एस्टिमेट भेजिए और अपने मरीज की सेवा में लगिए, बाकी सरकार संभाल लेगी।” उन्होंने दोहराया कि धन के अभाव में किसी जरूरतमंद का इलाज रुकने नहीं दिया जाएगा। योगी बोले, “प्रदेश सरकार पहले दिन से ही हर गरीब, हर बीमार के साथ खड़ी है।”
नन्हे फरियादियों को दिया प्यार और चॉकलेट
‘जनता दर्शन’ में कुछ फरियादी अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों का हालचाल पूछा, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार दिया और चॉकलेट भी दी। मुस्कुराते हुए बोले, “खूब पढ़ो, जमकर खेलो और अपने माता-पिता का नाम रोशन करो।” बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी जनता दर्शन में एक बार फिर दिखा सीएम योगी का संवेदनशील रूप, जहाँ उन्होंने न केवल शिकायतें सुनीं बल्कि हर पीड़ित को भरोसा दिलाया कि न्याय जरूर मिलेगा।