यूपी में आज से पेट्रोल-डीजल भरवाने का नया नियम लागू, बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा ईंधन…
CM योगी ने जनता से की खास अपील
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार से पूरे प्रदेश में नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान लागू कर दिया गया है। इस नियम के तहत अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे किसी भी व्यक्ति को ईंधन नहीं मिलेगा। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
जिलाधिकारियों की देखरेख में लागू होगा अभियान
अभियान को पूरे प्रदेश के जिलों में जिलाधिकारी के नेतृत्व और जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) के समन्वय से लागू किया गया है। परिवहन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन मिलकर इसकी निगरानी करेंगे। वहीं, पेट्रोल पंप स्तर पर खाद्य एवं रसद विभाग जिम्मेदारी संभालेगा और सूचना विभाग आम जनता को जागरूक करेगा।
लखनऊ में दिखी सख्ती और जागरूकता
लखनऊ में अभियान की शुरुआत के साथ ही पेट्रोल पंपों पर पहले से सूचना दे दी गई थी। पंप कर्मी लगातार लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अधिकांश लोग नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे। हालांकि, कुछ लोग बिना हेलमेट पहुंचे जिन्हें पेट्रोल नहीं दिया गया और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा, पहले हेलमेट, बाद में ईंधन। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मकसद केवल लोगों की सुरक्षा है। सीएम ने कहा कि हेलमेट पहनने से सड़क हादसों में मौत और गंभीर चोटों की संख्या कम होगी। वहीं, आम लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत किया। उनका कहना है कि यह कदम जरूरी है और इससे न केवल सड़क पर सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि यातायात में अनुशासन भी कायम होगा।