भोपाल होटल कांड के 6 साल बाद सख्त कार्रवाई…
महिला GST अधिकारी से यौन उत्पीड़न के आरोपी डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार बर्खास्त
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा और सख्त फैसला लेते हुए डिप्टी कमिश्नर (राज्य कर) पंकज कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई उस घटना के छह साल बाद सामने आई है, जिसमें पंकज कुमार पर नोएडा में तैनात एक महिला GST अधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न, गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर आरोप लगा था। मामला अगस्त 2018 का है, जब पीड़ित महिला अधिकारी को काम के बहाने भोपाल बुलाया गया था। घटना भोपाल के पॉश जहानुमा पैलेस होटल में हुई थी, जिसके बाद पीड़िता ने तत्काल शिकायत दर्ज कराई थी। लंबे समय से चल रही जांच रिपोर्ट ने अब पूरे मामले पर अंतिम मुहर लगा दी है।
पंकज कुमार को दोषी मानकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
37 पन्नों की विभागीय जांच रिपोर्ट में पंकज कुमार को सभी आरोपों में दोषी पाया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद ही बुधवार को प्रदेश सरकार ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया। अगस्त 2018 में घटना के तुरंत बाद पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। गिरफ्तारी और ड्यूटी से अनुपस्थिति के आधार पर उन्हें उसी समय तुरंत निलंबित कर दिया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश शासन ने उत्तर प्रदेश शासन सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के तहत विभागीय जांच शुरू की थी।
क्या हुआ था जहानुमा पैलेस होटल में
पीड़िता के मुताबिक, 5 अगस्त 2018 की रात पंकज कुमार ने जहानुमा पैलेस के कमरे में बुलाकर गाली-गलौज की, मारपीट की और यौन उत्पीड़न का प्रयास किया। महिला अधिकारी ने तुरंत कमलानगर थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने IPC की धारा 294, 323 और 376 (रेप की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया था।
पीड़िता बोली, 6 साल बाद मिला इंसाफ
पीड़ित महिला अधिकारी ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने 6 साल तक कई कठिनाइयों का सामना किया। लोग बातें बनाते रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा, आज सच की जीत हुई है। यह फैसला सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि हर उस महिला के लिए जरूरी है जो अपने कार्यस्थल पर सुरक्षा चाहती है।पंकज कुमार के पास अभी अपील का विकल्प है, जबकि आपराधिक मुकदमे का ट्रायल कोर्ट में जारी है।