पान मसाला गाड़ियों की जांच में बड़ा खेल, 7 अफसरों पर कार्रवाई,
नोएडा के बड़े अधिकारी का नाम आया सामने
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी कड़ी में राज्य कर विभाग में बड़ा कदम उठाया गया है। पान मसाला से लदी गाड़ियों की जांच में गड़बड़ी करने वाले सात अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। जांच में सामने आया कि इन अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी कर बड़ा खेल किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस पूरे मामले में नोएडा के एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम भी सामने आया है। शासन ने बुधवार को सभी अफसरों का तबादला कर दिया और मामले की जांच को और तेज कर दिया है।
महिला अफसरों ने लगाए गंभीर आरोप
इस मामले को और गंभीर बना दिया महिला अफसरों ने। जांच के दायरे में आईं महिला अधिकारियों ने नोएडा स्थित राज्य कर अपर आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद शासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने का फैसला किया। अलीगढ़ मंडल की कमिश्नर संगीता सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है और उन्हें एक महीने में पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कार्रवाई
कार्रवाई केवल निचले स्तर तक सीमित नहीं रही। शासन ने अपर आयुक्त ग्रेड-2 विवेक आर्या और संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार पर भी जांच बैठा दी है। वहीं, सहायक आयुक्त स्तर के रोहित रावत, सुरेश पाल, प्रियंका, वंदना और शिखा भी जांच की जद में आए हैं। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने पान मसाला गाड़ियों की जांच में अनियमितता बरती और नियमों को ताक पर रखा।
जुलाई में सामने आया था मामला
यह पूरा मामला 23 जुलाई को सामने आया था, जब पान मसाला से लदी कई गाड़ियां पकड़ी गईं। जांच के दौरान अधिकारियों पर लापरवाही और नियम तोड़ने का आरोप लगा। रिपोर्ट शासन तक पहुंची और अब इस पर सख्त कार्रवाई हो रही है।
एक माह में रिपोर्ट देगी कमिश्नर
अब अलीगढ़ की कमिश्नर संगीता सिंह पूरे मामले की जांच करेंगी। उन्हें एक महीने के भीतर शासन को रिपोर्ट सौंपनी है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद और भी अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इस कार्रवाई से राज्य कर विभाग में हड़कंप मच गया है और अधिकारी अब सतर्क हो गए हैं।