25 लाख परीक्षार्थी, 1479 केंद्र और सख्त सुरक्षा…
यूपी में शुरू हुई पीईटी परीक्षा
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) का आयोजन 6 और 7 सितंबर को पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। यह परीक्षा राज्य के 46 जिलों में बनाई गई 1479 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है। इस परीक्षा में कुल 25 लाख 31 हजार 996 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में हो रही है पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक।
नकलविहीन और सुरक्षित परीक्षा के इंतजाम
परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी पुलिस के साथ ही एसटीएफ की तैनाती की गई है। 2958 सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 1 लाख 64 हजार 615 कार्मिक परीक्षा आयोजन में लगे हुए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रयागराज में 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी
संगम नगरी प्रयागराज में भी पीईटी परीक्षा का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। यहां 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 96 हजार 480 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। हर केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को देखते हुए मोबाइल, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी है। पुरुष अभ्यर्थियों की चेकिंग पुरुष पुलिसकर्मी और महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग महिला पुलिसकर्मी कर रही हैं।
अभ्यर्थियों की उम्मीदें और शिकायतें
कई परीक्षार्थियों ने कहा कि 2023 के बाद यह अर्हता परीक्षा आयोजित की जा रही है। उनका मानना है कि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए और इसके बाद सरकार को विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द निकालना चाहिए। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने केंद्र दूर होने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि बाहर ठहरने और आने-जाने में अतिरिक्त खर्च करना पड़ा। हालांकि, सरकार ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, जिसे लेकर परीक्षार्थियों ने संतोष जताया।