यूपी पुलिस ने गौ तस्करों और हिस्ट्रीशीटर पर चलाई कारवाई,
कई गिरफ्तार और घायल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने गौ तस्करी और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी, सोनभद्र और झांसी में अलग-अलग अभियान चलाते हुए पुलिस ने तस्करों और इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में सफलता पाई। वाराणसी के थाना फूलपुर क्षेत्र और सोनभद्र के खलियारी–दरमा मार्ग पर चेकिंग के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर कई तस्करों को घायल और गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से अवैध हथियार और गोवंश बरामद किए गए। झांसी में पुलिस ने इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया।
वाराणसी में तस्करों के साथ मुठभेड़ वाराणसी के सिन्धुरिया रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर तस्करों ने फायरिंग की। पुलिस की तत्परता और बहादुरी से जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान अभिषेक यादव उर्फ गोलू, जो कई गौ तस्करी मामलों में वांछित था, घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। मौके से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
सोनभद्र में दो तस्कर गिरफ्तार सोनभद्र के खलियारी–दरमा मार्ग पर थाना रायपुर और थाना मांची की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को पकड़ लिया। जियाउल उर्फ जियाउद्दीन पैर में गोली लगने के बाद CHC वैनी अस्पताल भेजा गया। दूसरा तस्कर रिशु यादव उर्फ विकास यादव मौके पर आत्मसमर्पण कर गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 07 राशि गोवंश, 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किए।
झांसी में इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार झांसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर करन उर्फ कृष्णपाल को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में करन के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार आरोपी चोरी के मामलों में लंबे समय से फरार था। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा और 2 खोखा कारतूस भी बरामद किए।
पुलिस की आगामी कार्रवाई पुलिस सभी गिरफ्तार और घायल तस्करों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है। अवैध हथियार और गोवंश बरामदगी से तस्करी के कारोबार को बड़ा झटका लगा है और कानून व्यवस्था में सख्ती का संदेश गया है।