पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा बदमाश, इंस्पेक्टर ने अपराधी को दिया नसीहत- हंसना मत…
वीडियो वायरल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक मुठभेड़ के बाद अपहरण के आरोपी विवेक राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर आरोपी को ले जाते हुए बार-बार कहते नजर आ रहे हैं – "हंसना मत"। यह वीडियो पुलिस ने ही रिकॉर्ड किया था और अब इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
अपहरण और मारपीट का मामला यह मामला उस घटना से जुड़ा है जिसमें राठ कस्बे के फरसौलियाना मोहल्ले में रहने वाले शिवम का अपहरण कर लिया गया था। जानकारी के अनुसार, शिवम एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था, तभी स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोप है कि अपहरण के बाद युवकों ने शिवम के साथ जमकर मारपीट की और उसे लहूलुहान हालत में रोडवेज बस स्टैंड के पास फेंककर फरार हो गए।
लड़की से छेड़खानी का विरोध बना वजह करीब दस दिन पहले शिवम ने एक लड़की से छेड़खानी का विरोध किया था। इसी बात से नाराज होकर युवकों ने उससे बदला लेने की ठानी और अपहरण की घटना को अंजाम दिया। शिवम के परिजनों ने पुलिस में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी पुलिस ने आरोपी विवेक राजपूत को पकड़ने की कोशिश की तो उसने बचने के लिए फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने विवेक के दाहिने पैर में गोली मार दी और उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
वायरल वीडियो पर चर्चा गिरफ्तारी के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार आरोपी को कहते हैं हंसना मत। यह वाक्य चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को सुरक्षित पकड़कर जेल भेजा जाएगा। सीओ राजीव प्रताप ने बताया कि विवेक के खिलाफ अपहरण और मारपीट सहित कई धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।