आधी रात चली गोलियों की गूंज... यूपी में ऑपरेशन लंगड़ा, बहराइच-प्रयागराज-हापुड़ में हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर
जानें पूरी बात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। शनिवार की रात से लेकर रविवार तक यूपी पुलिस और एसटीएफ ने राज्य के कई जिलों में एक साथ कार्रवाई करते हुए बदमाशों को दबोचा। ऑपरेशन लंगड़ा नाम से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत गाजियाबाद, बहराइच, प्रयागराज और हापुड़ जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें कई शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, चोरी की बाइक और लूट का सामान बरामद किया है।
गाजियाबाद में पांच बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद जिले में बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से चोरी की बाइक और अवैध असलाह बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।
बहराइच में चार सुपारी किलर पकड़े गए
बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ एसटीएफ टीम की चार सुपारी किलरों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश परशुराम मौर्या के पैर में गोली लगी, जबकि बाकी तीन अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या की साजिश रच रहे थे। घायल बदमाश को कैसरगंज सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
प्रयागराज में दुष्कर्म का इनामी अपराधी गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस ने शनिवार रात गंगानगर जोन में एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी रेप आरोपी बरसाती उर्फ अनिल भारतीया को पकड़ लिया। वह 16 अगस्त को फाफामऊ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे मलाक हरहर में निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज के पास घेर लिया। भागने की कोशिश में उसने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लगी। उसके पास से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई।
हापुड़ में मुठभेड़
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से भिड़ंत हुई। इसमें शौकीन नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। ये लोग लिफ्ट देने के बहाने हाईवे पर लूटपाट करते थे। पुलिस ने मौके से कार, नगदी और अवैध हथियार बरामद किए।