UP Police SI Preparation Tips: हिंदी, रीजनिंग, GK और मैथ्स में ऐसे पाएं सफलता,
जानें एक्सपर्ट की खास टिप्स
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Police SI Preparation Tips: उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (एसआई) पद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। इस बार हजारों युवा यूपी पुलिस में दरोगा बनने का सपना देख रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए ताकि सफलता मिल सके। इस विषय पर परीक्षा तैयारी के एक्सपर्ट से खास बातचीत की गई है। उन्होंने बताया कि सही रणनीति, विषयों की समझ और समय प्रबंधन के साथ परीक्षा की तैयारी करना जरूरी है। साथ ही उन्होंने फिजिकल टेस्ट के महत्व पर भी जोर दिया।
सभी विषयों पर ध्यान दें
विशेषज्ञ ने बताया कि यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में हिंदी, रीजनिंग, जनरल नॉलेज और गणित जैसे मुख्य विषयों के सवाल पूछे जाते हैं। हर विषय के अलग-अलग अंक निर्धारित हैं। पुलिस का काम कानून और नियमों से जुड़ा होने के कारण परीक्षा में विधि संबंधी सवाल भी आते हैं। इसलिए हर विषय के हर पहलू को ध्यान से पढ़कर तैयारी करनी चाहिए।
टाइम मैनेजमेंट पर जोर
परीक्षा में समय सीमा तय होती है, इसलिए हर सवाल को हल करने की अपनी स्पीड पर ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए नियमित प्रैक्टिस सबसे प्रभावी तरीका है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हर सप्ताह टेस्ट देकर अपनी कमजोरियों की पहचान करें और समय रहते उन्हें सुधारें।
पुराने पेपर का अभ्यास करें
इसके साथ ही वे कहते हैं कि अब तक हुए UPSI परीक्षा के पुराने पेपर बाजार में उपलब्ध हैं। इन्हें हल करने से सवालों की प्रकृति समझ में आती है और स्पीड बढ़ती है। साथ ही घर पर चार्ट बनाकर चारों विषयों के अनुसार अलग-अलग शेड्यूल से तैयारी करें।
ऑफलाइन तैयारी और कोचिंग का महत्व
यूट्यूब पर लेक्चर उपलब्ध हैं, लेकिन पहली बार परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए ऑफलाइन तैयारी ज्यादा कारगर है। शासन द्वारा संचालित कोचिंग सेंटर निशुल्क तैयारी की सुविधा दे रहे हैं।
फिजिकल तैयारी भी जरूरी
पूर्व परीक्षार्थी सुरजीत ने बताया कि लिखित परीक्षा पास होने के बाद भी कई युवा फिजिकल टेस्ट में फेल हो जाते हैं। इसलिए लिखित के साथ-साथ फिजिकल की तैयारी अभी से शुरू करनी चाहिए।