UP Police SI Recruitment: यूपी पुलिस SI भर्ती में बड़ी राहत,
मार्कशीट या प्रोविजनल डिग्री से अब आवेदन संभव
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Police SI Recruitment Relaxation: उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया में बदलाव करते हुए ग्रेजुएशन डिग्री अपलोड करने की अनिवार्यता को सरल कर दिया है। अब जिन उम्मीदवारों के पास ऑरिजिनल डिग्री नहीं है, वे प्रोविजनल डिग्री या मार्कशीट अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले कई युवा डिग्री न होने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इस बदलाव से हजारों उम्मीदवारों को SI बनने का मौका मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया में बदलाव
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अब आवेदन के समय केवल ग्रेजुएशन की मार्कशीट अपलोड करना अनिवार्य होगा। यदि किसी के पास डिग्री उपलब्ध नहीं है, तो प्रोविजनल डिग्री अपलोड की जा सकती है। इसके अलावा, प्रोविजनल डिग्री भी न होने पर मार्कशीट अपलोड करने पर आवेदन मान्य होगा। यह कदम अभ्यर्थियों की सुविधा और आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए लिया गया है।
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। जिन छात्रों ने अभी ग्रेजुएशन की फाइनल परीक्षा दी है या वे अपीयरिंग हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इस बदलाव से योग्य उम्मीदवारों की संख्या बढ़ेगी और भर्ती प्रक्रिया और अधिक सुलभ होगी।

डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट
आवेदन के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के समय उम्मीदवारों को अपनी ग्रेजुएशन की मार्कशीट और मूल डिग्री प्रस्तुत करनी होगी। यदि प्रोविजनल डिग्री अपलोड की गई है, तो उम्मीदवार को वह भी साथ में लाना होगा। इस व्यवस्था से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी और योग्य उम्मीदवारों को सही मौका मिलेगा।