जेवर एयरपोर्ट के पास मिल रहे फ्लैट–विला…
UP RERA ने दी बड़ी मंजूरी, निवेशकों में उत्साह
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश अब देश के सबसे तेजी से उभरते रियल एस्टेट केंद्रों में शामिल होता जा रहा है। राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियों, मजबूत कानून व्यवस्था और बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से यहां रियल एस्टेट निवेश तेजी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में यूपी रेरा ने हाल ही में एक बड़ी बैठक में 2,009 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी है। इन प्रोजेक्ट्स के तहत 1,586 लग्जरी फ्लैट, विला और प्लॉट तैयार किए जाएंगे। गुरुवार को रेरा मुख्यालय में हुई बैठक में अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में इन प्रस्तावों की विस्तृत समीक्षा हुई और सभी प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिल गई।
नोएडा को मिला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट इन 9 परियोजनाओं में सबसे बड़ी मंजूरी नोएडा को दी गई है। एनसीआर क्षेत्र में स्थित होने और जेवर एयरपोर्ट व यमुना एक्सप्रेसवे की वजह से नोएडा निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। रियल एस्टेट विकास के लिए यह क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है। इसके अलावा जिन जिलों में परियोजनाएं मंजूर हुई हैं उनमें लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज, चंदौली और अलीगढ़ शामिल हैं। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों ने सभी प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की।
रेरा अध्यक्ष ने बताया- UP निवेश का नया हॉटस्पॉट
रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट निवेश में तेजी आना राज्य में बनने वाले भरोसे और व्यवस्था का परिणाम है। पारदर्शी नीतियां, प्रशासनिक सुधार और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के कारण यहां निवेशकों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 2,009 करोड़ रुपये का यह निवेश राज्य की जीडीपी में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा और इससे रोजगार के हजारों अवसर भी बनेंगे।
सहायक उद्योगों में भी आएगी तेजी
इन प्रोजेक्ट्स से रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ कई सहायक उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिनमें सीमेंट, स्टील, पेंट, टाइल्स, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल उपकरण, परिवहन और बीमा जैसी सेवाएं शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 तक उत्तर प्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रियल एस्टेट निवेश आ सकता है। नोएडा, लखनऊ और आगरा के बाद अब बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ जैसे टियर-2 शहर भी तेज़ी से निवेशकों की रडार पर आ रहे हैं।