संभल में अवैध मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू, कमेटी के पास सिर्फ 3 दिन का समय,
अब खुद तोड़ रहें इमारत
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर का अभियान लगातार जारी है। संभल के रायाबुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण, जिसमें मैरिज हॉल, मदरसा और मस्जिद शामिल हैं, उनके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दिन, यानी 2 अक्टूबर को मैरिज हॉल और मदरसे को जमींदोज किया गया। वहीं, अवैध मस्जिद पर कार्रवाई के लिए मस्जिद कमेटी को चार दिन का समय दिया गया है। मस्जिद कमेटी ने खुद ही कुछ हिस्से तोड़ना शुरू किया, लेकिन अब भी पूरा काम बाकी है।
मस्जिद कमेटी को तीन दिन में करना है निर्माण ध्वस्त मस्जिद के माली ने चार दिन में खुद अवैध ढांचे को गिराने का वादा किया था। अब कार्रवाई के लिए तीन दिन बचे हैं। मस्जिद लगभग 500 वर्ग मीटर में फैली हुई है। प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है। नोटिस जारी करने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार को मौके पर पहुंचे थे। जिला प्रशासन के अनुसार, यह मस्जिद और मदरसा लगभग 10 साल पहले सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के बनाया गया था। भूमि सर्वेक्षण में पाया गया कि यह जमीन ग्राम सभा की है, जिस पर कोई निजी निर्माण वैध नहीं है।
प्रशासन ने पहले भी दिया था पर्याप्त समय संभल एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि प्रशासन ने मस्जिद कमेटी को 30 दिन का समय दिया था। 30 दिन बाद भी निर्माण नहीं हटाया गया, इसलिए प्रशासन ने इसे खुद हटाने का निर्णय लिया। पुलिस की पूरी व्यवस्था की गई है और पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। यह क्षेत्र कई बीघा जमीन में फैला हुआ है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए भी प्रशासन सतर्क है।
इलाके में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम मस्जिद को हटाने की तैयारी के साथ आसपास का इलाका पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर पीएसी जवानों और कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है। इससे पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया था। जुमे की नमाज के समय काम रोक दिया गया था, लेकिन उसके बाद मस्जिद को तीन दिन में हटाने का दावा किया गया है। अब देखना यह है कि कमेटी अपने दावे पर कितनी जल्दी और प्रभावी ढंग से काम करती है।