एक लाख के इनामी बदमाश का शामली में हुआ एनकाउंटर,
34 मुकदमों में वांटेड, तीन साल से था फरार
7 days ago Written By: News Desk
उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश मोहम्मद नफीस मारा गया। भाभीसा गांव में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस को इनपुट मिला था कि नफीस इलाके में छिपा हुआ है। रातभर सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने गांव को घेर लिया। जैसे ही उसे सरेंडर करने को कहा गया, नफीस ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हुआ। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन साल से फरार था नफीस
नफीस कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल का रहने वाला था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के 34 मामले दर्ज थे। पुलिस के रिकॉर्ड में वह लंबे समय से सक्रिय अपराधी था। अधिकारियों के मुताबिक, वह पिछले तीन साल से फरार चल रहा था और कई जिलों की पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही थी।
मौके से हथियार और बाइक बरामद
मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उसकी तलाश तेज कर दी है। मौके से .32 बोर की पिस्टल, .315 बोर का तमंचा, सात कारतूस (दो खोखे और पांच जिंदा) और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सभी हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि जिले में सक्रिय सभी वांटेड अपराधियों की सूची तैयार की गई है और उनकी तलाश के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नफीस का एनकाउंटर उसी अभियान का हिस्सा था। सिंह ने कहा कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं बचेगी, चाहे वे कहीं भी छिपे हों।
योगीराज में अब तक 238 अपराधी ढेर
राज्य सरकार के मुताबिक, मार्च 2017 से जुलाई 2025 तक यूपी पुलिस ने अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 14,000 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। इनमें 30,000 से अधिक अपराधी गिरफ्तार हुए, 9,000 से ज्यादा को गोली लगी, और 238 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए।