नागपुर से दबोचे गए 50-50 हजार के इनामी आरोपी, प्रतापगढ़ की हत्या केस में थे फरार,
यूपी STF की बड़ी कार्रवाई
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं और उन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जुनैद अहमद और परवेज अहमद हैं। यह गिरफ्तारी नागपुर सिटी से की गई, जहां आरोपी लंबे समय से छिपकर रह रहे थे।
नागपुर से की गई गिरफ्तारी
एसटीएफ की टीम ने 24 अगस्त को दोपहर 1:15 बजे नागपुर सिटी (महाराष्ट्र) से दोनों आरोपियों को दबोचा। अधिकारी ने बताया कि ये दोनों प्रतापगढ़ जिले के थाना मान्धाता में दर्ज हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे थे। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी नागपुर में छिपे हुए हैं। इसके बाद प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया।
2005 से चली आ रही रंजिश
पूछताछ में आरोपी जुनैद अहमद ने पुलिस को बताया कि साल 2005 में उसके पिता की हत्या गांव के शमीम अहमद और बसारत अली ने पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में कर दी थी। इसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए उसने अपने भाई और साथियों के साथ 26 दिसंबर 2024 को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इस फायरिंग में मोहम्मद शमीम अहमद की मौत हो गई थी।
पहले ही जेल जा चुके हैं आरोपी के दो भाई
इस मामले में जुनैद के दो भाई दिलशाद और फुल्लू पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। घटना के बाद से जुनैद और परवेज फरार होकर नागपुर में रह रहे थे। पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी।
एसटीएफ की टीम ने किया ऑपरेशन
इस पूरी कार्रवाई को अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव और पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय और इंस्पेक्टर प्रमोद की टीम नागपुर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता में दर्ज मुकदमे में दाखिल किया जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।