पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी में बेचने वाला गिरोह बेनकाब,
एसटीएफ ने चार आरोपी दबोचे
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से चल रही खोजबीन के दौरान एसटीएफ ने ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से ट्रैक्टर चोरी कर उन्हें यूपी के कई जिलों में ऊंचे दामों पर बेच रहा था। इस गिरोह का नेटवर्क हाईटेक तरीके से काम करता था और चोरी हुए ट्रैक्टरों को कैंटर में लादकर अलग-अलग जिलों में पहुंचाया जाता था। गुरुवार को एसटीएफ ने मुरादाबाद जिले के पाक बाड़ा हाकिमपुर स्टेशन रोड के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया।
हाईटेक गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार एसटीएफ उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्हें कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि पश्चिम बंगाल में बैठे अली नाम के शख्स की मदद से एक गिरोह ट्रैक्टर चोरी कर यूपी में बेच रहा है। गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मुरादाबाद के पाक बाड़ा क्षेत्र में कैंटर से चोरी का ट्रैक्टर उतारा जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची और चार लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
ट्रैक्टर, कैंटर और मोबाइल बरामद एसटीएफ ने मौके से चार चोरी के ट्रैक्टर, ट्रैक्टर लाने वाला कैंटर, एक चेसिस और चार मोबाइल फोन बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कासिम (चौधरनपुर, अमरोहा), शेरपाल (नखास, संभल), मुस्तकीम (गौसपुर डिडौली, अमरोहा) और जाने आलम (मिलक गौसपुर, अमरोहा) के रूप में हुई।
उड़ीसा-बंगाल से ट्रैक्टर चोरी कर यूपी में बेचते थे पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह संगठित तरीके से उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से ट्रैक्टर चोरी करता था। चोरी के बाद ट्रैक्टरों को बड़े कंटेनर में लादकर यूपी के मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और अन्य जिलों में पहुंचाया जाता था, जहां उन्हें ऊंचे दामों में बेचकर गिरोह के सदस्य फरार हो जाते थे।
गिरोह में और कितने लोग जुड़े हैं, जांच जारी एसटीएफ अब यह पता लगा रही है कि इस गिरोह में कुल कितने सदस्य शामिल हैं और चोरी के ट्रैक्टर किन-किन जिलों में बेचे गए हैं। टीम आरोपियों के मोबाइल और नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि पूरे गैंग का नेटवर्क उजागर किया जा सके।