लखनऊ में यूपी-टी20 लीग का रोमांच, रिंकू सिंह को चीयर करने इकाना स्टेडियम पहुंचीं सांसद प्रिया सरोज,
बारिश ने कर दी मायूस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार को यूपी-टी20 लीग का 16वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स आमने-सामने थे। मैच की सबसे ज्यादा चर्चा खिलाड़ियों से नहीं बल्कि उस शख्सियत को लेकर रही, जो दर्शक दीर्घा में मौजूद थीं। बात कर रहे हैं क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर और सांसद प्रिया सरोज की। प्रिया सरोज मेरठ मावेरिक्स को चीयर करने के लिए पहुंचीं, लेकिन बारिश की वजह से मुकाबले का नतीजा डकवर्थ-लुईस नियम से निकला और कानपुर सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की।
प्रिया सरोज की मौजूदगी ने बढ़ाया उत्साह
काले सूट में सजी-धजी प्रिया सरोज वीवीआईपी लाउंज से दर्शकों को हाथ हिलाकर वेव करती दिखीं। उन्होंने पूरे मैच के दौरान लगातार रिंकू सिंह और मेरठ मावेरिक्स की टीम को चीयर किया। कैमरों ने कई बार उनका क्लोज़-अप लिया और दर्शक भी उनकी एक झलक पाने को उत्सुक नजर आए। हालांकि, जब बारिश के चलते मैच का नतीजा डकवर्थ-लुईस नियम के तहत आया, तो कानपुर सुपरस्टार्स ने पहली जीत हासिल की और प्रिया थोड़ी मायूस दिखीं।
मैच का संक्षिप्त विवरण
मैच में मेरठ मावेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 149 रन बनाए। मेरठ को 150 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में मेरठ ने 20 ओवर में 149 रन बनाकर 6 विकेट गंवाए। बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और जब तक 8 ओवर में मेरठ का स्कोर 41/2 रहा, टीम 14 रन पीछे थी। खेल फिर से शुरू नहीं हो सका और डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर कानपुर सुपरस्टार्स को जीत मिल गई।
कानपुर की जीत और मैच का असर
इस मुकाबले के बाद कानपुर सुपरस्टार्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि मेरठ मावेरिक्स को हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान प्रिया सरोज की मौजूदगी ने स्टेडियम में माहौल जीवंत रखा और उनके उत्साह ने टीम को सपोर्ट किया। हालांकि, मौसम की वजह से खेल अधूरा रह गया, लेकिन कानपुर की जीत ने टीम और उनके समर्थकों को उत्साहित किया।