योगी सरकार का बड़ा ऐलान: टेक्सटाइल सेक्टर में होगा 15,431 करोड़ का निवेश,
1 लाख से ज्यादा रोजगार बनेंगे
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने और वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार अब टेक्सटाइल सेक्टर पर खास ध्यान दे रही है। पारंपरिक हथकरघा और वस्त्र उत्पादों की समृद्ध धरोहर को नई पहचान दिलाने के लिए प्रदेश में टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि इस क्षेत्र की सही क्षमता का उपयोग कर यूपी न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी नई पहचान बना सकता है।
15 हजार करोड़ का निवेश और 1 लाख से ज्यादा रोजगार राज्य सरकार के अनुसार, निवेश सारथी पोर्टल पर अब तक टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े 659 प्रस्ताव मिले हैं। इन प्रस्तावों के लिए करीब 1,642 एकड़ भूमि की जरूरत है। अनुमान है कि कुल 15,431 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इसके फलस्वरूप 1,01,768 रोजगार अवसर पैदा होंगे। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन की पहचान जल्द पूरी की जाए। योजना का क्रियान्वयन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल या नोडल एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा। सरकार की ओर से पार्कों तक सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
संत कबीर के नाम पर समर्पित योजना सीएम योगी ने बैठक में बताया कि इस योजना को संत कबीर के नाम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि संत कबीर ने अपने जीवन में श्रम, सादगी और आत्मनिर्भरता को महत्व दिया था। इसी भावना को योजना का आधार बनाया जाएगा।
50 एकड़ में बनेगा टेक्सटाइल पार्क बैठक में तय हुआ कि हर टेक्सटाइल पार्क कम से कम 50 एकड़ भूमि पर बनेगा। इसमें प्रोसेसिंग यूनिट्स के लिए कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट अनिवार्य होगा। साथ ही बटन, जिप, लेबल, पैकेजिंग और वेयरहाउस जैसी गैर सहायक इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी। सीएम ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक वस्त्र और परिधान बाजार 2030 तक 23 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है। भारत इसमें 8 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है और यूपी की भागीदारी निर्णायक हो सकती है।
22 लाख लोग पहले से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी दी कि 2023-24 में यूपी से करीब 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात हुआ, जो देश के कुल टेक्सटाइल निर्यात का 9.6 प्रतिशत है। यह क्षेत्र प्रदेश की जीडीपी में 1.5 प्रतिशत योगदान देता है और करीब 22 लाख लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है।