सिद्धार्थनगर में विधायक ने PWD इंजीनियर को लगाया फटकारा,
कहा, दलाली का अड्डा बना रखा है, जनता के पैसों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ से अपना दल (सोनेलाल) के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक PWD के रेस्ट हाउस पहुंचे और वहां मौजूद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कमल किशोर को कड़ी फटकार लगाते नजर आए। विधायक ने आरोप लगाया कि कमल किशोर और कुछ ठेकेदार मिलकर उनके क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और विभाग को दलाली का अड्डा’ बना दिया है। घटना मंगलवार, 11 नवंबर की बताई जा रही है। विधायक ने रेस्ट हाउस में चल रही बैठक का मोबाइल पर रिकॉर्ड कर फेसबुक लाइव किया, जिससे मामला जल्द ही सुर्खियों में आ गया।
रेस्ट हाउस पर भिड़ंत और लाइव वीडियो मिली जानकारी के अनुसार विधायक वहां एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि अधिशाषी अभियंता कमल किशोर किसी ठेकेदार के साथ बैठक कर रहे थे। विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और बैठक का वीडियो बनाकर लाइव कर दिया। वीडियो में विनय वर्मा कई बार कहते सुनाई देते हैं कि वे अस्पताल में एडमिट हैं और अधिकारी फोन तक नहीं उठाते।
लगाए गए गंभीर आरोप विधायक का कहना है कि वही ठेकेदार है जिसे प्रशासन ने दो महीने पहले ब्लैकलिस्ट किया था, फिर भी उसे विभाग के लोग मीटिंग के लिए बुला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग में दलाली और रिश्वतखोरी हो रही है और जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है। विधायक ने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विधायक के तीखे बोल और चेतावनी वीडियो में विनय वर्मा नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं कि वे इस भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि अगर जनता के पैसों से खिलवाड़ हुआ तो उन्हें सार्वजनिक रूप से बेनकाब किया जाएगा। उनके उग्र अंदाज ने इलाके में हलचल पैदा कर दी है।
राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिक्रियाएं विनय वर्मा अपना दल के हैं, जो NDA सहयोगी है। घटना के बाद सामाजिक मंचों पर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली कई लोग विधायक की साहसिक कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ ने सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप पर सवाल उठाए हैं। जिला प्रशासन और PWD की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। संभावना है कि जल्द ही दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कराई जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।