यूपी में आज कहर बरपाएंगे काले बादल, इन जिलों में आकाशीय बिजली का अलर्ट,
बारिश से ज्यादा बिजली गिरने का खतरा
28 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में रविवार का दिन मौसम के लिहाज से खास होने वाला है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आज यानी 3 अगस्त को काले बादल छाए रहेंगे और बारिश का दौर पूरे दिन जारी रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज नोएडा से लेकर लखनऊ और गोरखपुर से बनारस तक कई जिलों में मध्यम से मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
पूर्वी यूपी के जिलों में ऑरेंज अलर्ट
लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खासकर गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में आज मूसलाधार बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, मेरठ समेत कई अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर अच्छी बारिश होगी।
लखनऊ, कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश के आसार
राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश के चलते दिनभर मौसम सुहाना बना रहेगा और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। कानपुर में भी बारिश रुक-रुककर होती रहेगी, जिससे शहर में ठंडक बनी रहेगी। नोएडा और गाजियाबाद में भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।
अगले तीन दिन तक रहेगा ऐसा ही मौसम
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।