5 बच्चों की मां को कबाड़ी वाले से हुआ प्यार,
पति के सामने मंदिर में रचाई शादी
7 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से एक चौंकाने वाली और चर्चा में रहने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला, जो पांच बच्चों की मां है, उसे अपने बड़े बेटे की उम्र के एक युवक से प्यार हो गया। युवक कबाड़ खरीदने का काम करता है और रोज़ाना इलाके में फेरी लगाता था। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और फिर यह मुलाकात प्यार में बदल गई। हैरान करने वाली बात यह है कि यह शादी महिला ने अपने पति और ग्रामीणों के सामने ही मंदिर में रचाई। यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है और लोग पूछ रहे हैं।
कबाड़ी वाले युवक से मुलाकात और बढ़ता रिश्ता मामला अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र स्थित हुसेनपुर खुर्द गांव का है। यहां रहने वाली मुन्नी देवी, जो पांच बच्चों की मां है, उसकी मुलाकात देवरिया के भटनी क्षेत्र में कबाड़ खरीदने वाले युवक निखिल से हुई। निखिल की उम्र लगभग मुन्नी के बड़े बेटे के बराबर बताई जा रही है। उम्र का बड़ा अंतर होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आते गए।
परिवार और समाज में मचा हंगामा जब मुन्नी के पति को पत्नी के इस रिश्ते की जानकारी हुई तो घर में काफी हंगामा हुआ। गांव के लोग भी इस रिश्ते के खिलाफ खड़े हो गए और इसे गलत बताया। लेकिन मुन्नी अपने फैसले पर अडिग रही और किसी की बात नहीं मानी।
पति के सामने मंदिर में शादी मुन्नी ने स्पष्ट कर दिया कि वह निखिल के साथ ही जीवन बिताना चाहती है। मजबूर पति ने हार मान ली और उसने कहा, अगर वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती तो मैं क्या कर सकता हूं। इसके बाद मुन्नी और निखिल ने आलापुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि शादी में मुन्नी का पति भी मौजूद था।
शादी बनी गांव में चर्चा का विषय इस अनोखी शादी की खबर फैलते ही गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई लोग इसे अजीब प्रेम कहानी बता रहे हैं, तो कुछ इसे महिला की स्वतंत्र पसंद के रूप में देख रहे हैं। लेकिन सवाल यही उठ रहा है।