UPPSC PET Exam: AI ने पकड़े 31 सॉल्वर्स, 5.90 लाख अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित…
जानिए यूपीपीएससी पीईटी-2025 में क्या-क्या हुआ
9 hours ago
Written By: Ashwani Tiwari
UPPSC PET Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) रविवार को प्रदेश के 48 जनपदों में शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 1,479 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 25.31 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 19.41 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 5.90 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 76.70 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
बाढ़ प्रभावित केंद्रों में भी बनी व्यवस्था
परीक्षा के दौरान शाहजहाँपुर में बाढ़ के कारण छह परीक्षा केंद्रों को स्थानांतरित किया गया। इन केंद्रों पर भी अभ्यर्थियों की उपस्थिति 76.20 प्रतिशत रही। आयोग ने सुनिश्चित किया कि किसी भी उम्मीदवार को असुविधा न हो और सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जारी रही।
व्यापक प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए 2,958 मजिस्ट्रेट और 1.64 लाख कार्मिकों को तैनात किया गया। 35,259 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सभी केंद्रों पर निगरानी की गई। आयोग मुख्यालय और जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के जरिए लाइव मॉनिटरिंग की गई, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।
नकल रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग
परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एआई आधारित फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक का उपयोग किया गया। इस तकनीक की मदद से 31 सॉल्वरों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इस तकनीक ने परीक्षा में नकल और अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आयोग की संतुष्टि और आगे की प्रक्रिया
यूपीपीएससी अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार थीं। अभ्यर्थियों ने भी केंद्रों पर व्यवस्थाओं की सराहना की। पीईटी-2025 के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और राज्य सरकार की विभिन्न नौकरियों के लिए तैयार हो जाएंगे।