पिता की स्टेशनरी दुकान से लेकर UPSC टॉपर बनने तक
पढ़ें शिवम सिंह की कहानी
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार रायबरेली के एक साधारण परिवार से आने वाले शिवम सिंह ने बड़ी सफलता हासिल की है। शिवम ने देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में 78वीं रैंक प्राप्त कर अपने सपने को साकार किया है। शिवम सिंह की प्रारंभिक पढ़ाई रायबरेली में ही हुई। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा यहीं से प्राप्त की। इसके बाद लखनऊ के एक निजी कॉलेज से बी.टेक किया। आगे की पढ़ाई के लिए वे आईआईटी गए और वर्ष 2019 में एम.टेक की डिग्री प्राप्त की। शिक्षा पूरी करने के बाद भी शिवम का लक्ष्य स्पष्ट था सिविल सेवा में जाना।
संघर्ष भरा रहा शिवम का सफर
बता दें कि उनका सफर आसान नहीं रहा। लेकिन शिवम ने कभी हार नहीं मानी। वर्ष 2021 में उन्होंने यूपीपीएससी परीक्षा में 38वीं रैंक प्राप्त की और एसडीएम बने। नौकरी के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। 2023 में उन्हें यूपीएससी में 878वीं रैंक मिली। यह रैंक उनके लक्ष्य से कम थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
शिवम सिंह ने साधारण परिवार से हासिल किया बड़ा मुकाम
आखिरकार शिवम के पिता रामनरेश सिंह रायबरेली के विकास भवन के बाहर एक छोटी सी टीन की गुमटी में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। उनका बड़ा भाई कॉर्पोरेट सेक्टर में कार्यरत है। एक साधारण परिवार से होने के बावजूद शिवम ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय से यह मुकाम हासिल किया। शिवम सिंह की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिन हालातों में भी अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखते हैं।