किसान के बेटे ने IAS बन बढ़ाया मान,
गांव के स्कूल से निकलकर प्रियांशु मिश्रा ने पाई UPSC में 121वीं रैंक
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP News: मऊ जिले के मधुबन तहसील के मर्यादपुर गांव में खुशी का माहौल है। गांव के प्रियांशु मिश्रा ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने 121वीं रैंक पाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि प्रियांशु के पिता राजेश मिश्रा एक साधारण किसान हैं। उनकी मां सुनीता मिश्र गृहिणी हैं। प्रियांशु ने शुरुआती पढ़ाई गांव के स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने कक्षा 10 से बीकॉम तक की पढ़ाई श्रीमती इंदिरा गांधी कॉलेज, मर्यादपुर से पूरी की। बीकॉम के बाद प्रियांशु ने महाराणा प्रताप कॉलेज, गोरखपुर से आगे की पढ़ाई की। बड़ी सफलता के लिए उन्होंने दिल्ली जाकर UPSC की तैयारी की। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने यह प्रतिष्ठित परीक्षा पास की। वहीं प्रियांशु की इस सफलता से पूरे गांव और जिले में खुशी की लहर है।
प्रियांशु की सफलता पर गांव में खुशी की लहर
मंगलवार को जैसे ही परीक्षा परिणाम आया, गांव में जश्न शुरू हो गया। दर्जनों लोग उनके घर पहुंचे। सभी ने मिठाई बांटी और परिवार को बधाई दी। गांव के बच्चे और युवा भी बहुत उत्साहित दिखे। जिला पंचायत सदस्य अशोक लोहिया ने कहा, यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। एक किसान का बेटा जब IAS बनता है, तो यह बड़ी बात होती है। युवा समाजवादी नेता अखिलेश सिंह राठौर ने कहा, प्रियांशु की सफलता हम सबके लिए प्रेरणा है।
लोगों ने प्रियांशु को दी बधाई
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। विनय मिश्र, पंकज मिश्र, मनोज मिश्र, बब्बन मिश्र, राजेश मिश्र, सर्वेश यादव छोटू, राजकुमार यादव और विपिन यादव ने भी बधाई दी। गांव वालों का कहना है कि प्रियांशु ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है। गांव अब शिक्षा के क्षेत्र में भी पहचाना जाएगा। प्रियांशु की सफलता ने गांव के बच्चों को बड़ा सपना देखने की हिम्मत दी है।