1479 केंद्रों पर होगा यूपी पीईटी, 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा,
योगी सरकार ने चलाई 11 हजार बसें
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को पूरे राज्य में किया जा रहा है। यह परीक्षा 48 जिलों में 1479 केंद्रों पर होगी, जिसमें करीब 25.32 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 6.33 लाख अभ्यर्थी अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे। यह परीक्षा राज्य में सरकारी नौकरियों की भर्ती का पहला चरण है और इसके स्कोर तीन साल तक मान्य रहेंगे।
अभ्यर्थियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था
योगी सरकार ने इस परीक्षा को लेकर खास इंतज़ाम किए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचाने के लिए 11 हजार अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र दिए गए हैं। हालांकि, कुछ महिलाओं के फॉर्म में हुई गलतियों के कारण उन्हें अन्य जिलों में केंद्र आवंटित हो गए थे, लेकिन 22 महिलाओं की शिकायत पर उनके परीक्षा केंद्र बदले गए हैं।
पारदर्शिता और सुरक्षा पर ज़ोर
परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं।
दो पालियों में होगा आयोजन
परीक्षा का आयोजन दोनों दिनों में दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह और दूसरी पाली दोपहर में होगी। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा का यह स्कोर आने वाले तीन वर्षों तक सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए आधार बनेगा, इसलिए उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण है।